KOTATIMES OCTOBER 20, 2020। नगर निगम चुनावों के लिये पीठासीन अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में मंगलवार को 136 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिन्हें नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
21 अक्टूबर तक प्रशिक्षण नहीं लेने पर होगी निलम्बन की कार्यवाही
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि चुनाव कार्य में उपस्थित नहीं होने वाले कार्मिकों को निलम्बित कर कठोर कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दण्डनात्मक कार्यवाही के लिए व्यक्तिशः नोटिस जारी किये गये हैं।
कोटा नगर निगम-मतदान दिवस को अवकाश रहेगा, 602 उम्मीदवारों द्वारा 673 नामांकन भरे गए
उन्होंने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को हिदायत दी है कि चुनाव ड्यूटी को गम्भीरता से ले किसी भी कारण से मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रह गए है तो उन्हें 21 अक्टूबर को आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने का अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
अवैध हथकड शराब 15 लीटर सहित शराब तस्कर गिरफ्तार
चतर सिंह गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिलीप गोचर गिरफ्तार
पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू
नगर निगम आम चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पीठासीन अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण मेडिकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें दो पारियों में 750 कार्मिकों ने भाग लिया।
मतदान दल प्रशिक्षण प्रभारी भागवंती जेठवानी ने बताया कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों के दायित्व तथा अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम का उपयोग करने के बारे में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया। उनहोंने बताया कि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मतदान से पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया तथा मतदान के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं रिटर्निंग अधिकारी कोटा दक्षिण आरडी मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान दिवस पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी कार्मिकों से प्रशिक्षण के दौरान ही अपनी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
सेक्टर ऑफिसर्स की ड्यूटी में आंशिक संशोधन
नगर निगम आम चुनाव को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफिसर्स के ड्यूटी आदेश में आंशिक संशोधन किया है।
इन्हें एक्टिव से रिजर्व में लगाया
आदेशानुसार सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्त किए गए राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के एचओडी घनश्याम लाल वर्मा, संयुक्त श्रम आयुक्त श्रम विभाग प्रदीप झा, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी अरुण कुमार और अशोक कुमार शर्मा को एक्टिव से रिजर्व में लगाया गया है।
इन सेक्टर ऑफिसर्स की नियुक्ति की
सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स नांता के दिनेश कुमार विश्वकर्मा, आईएमटीआई उप निदेशक अनुप सक्सेना, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ऐके जैन, राजकीय महाविद्याल के सहायक आचार्य भरत सिंह मीणा और रामबिलास मीणा, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर नीरज अरोड़ा, आईएमटीआई के उप निदेशक शिव शंकर मित्तल और गणेश लाल जांगिड़, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर सुनील कुमार जैन और राजेन्द्र करीर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर सीडी प्रसाद, कृषि विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य केएम शर्मा, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर संदीप हुड्डा और कृषि विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य आरआर मीणा की नियुक्त की गई है।
---00---
मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने मतदान कार्मिकों और मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है।
आदेशानुसार 28 अक्टूबर 2020 को सवेरे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजकीय कॉमर्स कॉलेज में नगर निगम कोटा उत्तर के मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होगा। वहीं 31 अक्टूबर 2020 को नगर निगम कोटा दक्षिण के मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उम्मेद सिंह स्टेडियम और जेडीबी कॉलेज में सवेरे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगा। नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के मतगणना दलो, आरओ और मतगणना स्टॉफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2020 को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में सवेरे 10 बजे से संचालित होगा।