...

होम क्वारंटाइन किये गये नागरिकों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी किये नियुक्त

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 14, 2020।कोरोना संक्रमण के कारण होम क्वांरटाइन किये गये रोगियों की समुचित देखरेख, प्रभावी मॉनिटरिंग करने, दवाईयों की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की मॉनिटंरिंग के लिए पीएचसी वार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को समन्वयक अधिकारी लगाया गया है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि कोरोना माहामारी के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुक्रम में कलक्ट्रेट कार्यालय आदेश द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये एवं समय-समय पर इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दल गठित करवाकर सत्यापन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें निरंतरता बनाये रखने एवं होम क्वांरटाईन व्यक्ति की समुचित देखरेख प्रभावी मॉनिटरिंग करने, दवाईयों की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की मॉनिटंरिंग के लिए पीएचसी वार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को समन्वयक अधिकारी लगाया जाता गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी समय समय पर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगें तथा प्रगति से जिला कलक्टर कार्यालय को नियमित रूप से अवगत कराएगें।

कोरोना जागरूकता पर जन-संवाद, आमजन देख सकेंगे सीधा प्रसारण 

यह कार्य करना होगा-
1. पीएचसी प्रभारी से निरंतर संपर्क रखकर होम क्वारंटाईन किये गये व्यक्तियों की समुचित देखरेख बाबत् फीडबैक लेना।
2. संबंधित पीएचसी क्षेत्र के होम क्वारंटाईन मरीजों के यहां डॉक्टर की विजिट होवें, इसकी सुनिश्चितता करें।
3. पॉजिटिव मरीज के ज्यादा गंभीर बीमार होने पर चिकित्सक के परामर्श से उसको न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल भिजवाये जाने की सुनिश्चितता करना।
4. संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति के पास कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार घर में सेनेटाईजर, मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लब्स एवं थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये एवं आरोग्य सेतु एवं राज कोविड इन्फो एवं डाउनलोड होना चाहिए।
5. समय-समय पर स्वयं विजिट करके लोगों से फीडबैक लेना एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करवाना।

कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन बाइक्स जप्त

ये अधिकारी लगाये-
क्रम सं. थाना नाम समन्वयक अधिकारी पी.एच.सी./सी.एच.सी.का नाम प्रभारी डाक्टर का नाम सहायक अधिकारी
1 भीमगंजमंडी शम्भु दयाल मीणा, कुल सचिव, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय,कोटा
मोबा. 9782080313 ध् 7976844414 भीमगंजमंडी डॉ0 सुभाष मेहता 9414180622 अरविंद कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता, उपखंड प्रथम, सा0नि0वि0 कोटा 9414236618 / 9079038956
2 दादाबाडी महेन्द्र लोढ़ा, भू-प्रबन्ध अधिकारी कोटा मोबा. 9414412120 दादाबाड़ी दीलीप विजय 9414178505 शंकर लाल जांगिड, उप निदेषक उद्यान, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस नांता कोटा 9413087149
आर.ए.सी.बटालियन डॉ0 के. सी. जैन 9829328002
3 कोतवाली प्रतिभा देवठिया अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कोटा
मोबा.ण् 9950382495 रामपुरा डॉ0 एच.एल. मीणा 9414962333 सीपी गर्ग तकनीकी सहायक, नगर खंड सा0नि0वि0 कोटा 9014571675/ 8529458638
4 कुन्हाडी राजपाल सिंह शेखावत, उपायुक्त नगर निगम कोटा
मोबा. 9649383003
सकतपुरा डॉ0 जगदीश सोनी 9414231183 राम निवास पालीवाल, उप निदेषक, कृषि विस्तार कोटा 941624502
कुन्हाड़ी डॉ0 महेश चतुर्वेदी 9414274997
नान्ता डॉ0 अभिमन्यु 9549902537
बापुबस्ती डॉ0 निराली कलवार 7357284147
5 गुमानपुरा बाल कृष्ण तिवारी उप सचिव, नगर विकास न्यास कोटा 9414367650/8949505173 शॉपिंग सेन्टर डॉ0 महेश शर्मा 9414966184/ 7300337181 रणधीर सिंह, उप निदेषक, रसायन फर्टीलाईजर लैब नांता फार्म कोटा 9460704236
छावनी डॉ0 शशि सिंह 9414886722
6 कैथुनीपोल सुनिता डागा, रजिस्ट्रार राज0 तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा मोबा. 9460933396 सुरजपोल डॉ0 उषा गुप्ता 8619274517/ 9413351167 अजय सिंह सहायक/ अभियंता क्वालिटी कन्ट्रोल सा0नि0वि0 कोटा 9460175457
7 मकबरा राजेश जोशी, उप सचिव, नगर विकास न्यास कोटा  मोबा. 8290082777 चन्द्रघटा डॉ0 रजा अंसारी मोबा. 8769501500 अंकित बिदल, सहायक अभियंता, जिला खंड सा0नि0वि कोटा मोबा. 8561861860
8 किशोरपुरा दिप्ती रामचन्द्र मीणा, क्षेत्रीय उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग मोबा. 9414089039/ 7073133888 टिपटा डॉ0 सौरभ शर्मा मोबा. 9461970010/ 9680559533 प्रेमचंद खींची, सहायक निदेषक, उद्यान रेणी विभाग कोटा मोबा. 9950103790
9 रेल्वे कॉलोनी शम्भु दयाल मीणा, कुल सचिव, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय,कोटा मोबा. 9782080313 / 7976844414 काला तालाब डॉ0 हेमराज 7728051979 अरविंद कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता उपखंड प्रथम सा0नि0वि0 कोटा 9414236618 /9079038956
पुरोहित जी की टापरी डॉ0 माजिद हुसैन मोबा. 9667136968 सुरेन्द्र कुमार बीजावत, अधीक्षण अभियन्ता, आरएमसी सीएडी कोटा मोबा.  8857518850
भदाना डॉ0 कृष्णा मीणा 9460494377 विनोद कुमार मीश्रा, एडीपीसी, समसा कोटा 9462844605
10 बोरखेड़ा ममता तिवारी, कुल सचिव, कृषि विश्वविद्यालय कोटा मोबा. 9413975496 बोरखेड़ा डॉ0 मनोज नागर मोबा. 9166543494 अजय चोधरी, अधिषाषी अभियंता, एन0एच0ए0आई0 कोटा मोबा.  9414180458
11 उद्योग नगर अशोक त्यागी उपायुक्त नगर निगम रामपुरा कोटा मोबा. (9636588693) गोविंद नगर डॉ0 नरेन्द्र सिंह मोबा. 7976911987/ 9414266334 दिनेष तिवारी, तकनीकी सहायक, नेषनल हाईवे, सा0नि0वि0 कोटा मोबा. 9414208199
डी.सी.एम. डॉ0 रीना कौशिक मोबा.  9829065852 महेन्द्र कुमार शर्मा, एसीबीईओ, सीबीओ लाडपुरा
12 विज्ञान नगर हनुमान सिंह गुर्जर, उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कोटा मोबा.  9414570200 विज्ञान नगर डॉ0 सविता शर्मा मोबा. 9414188343/ 8118858343 कृृष्ण कुमार, उप निदेषक, कृृृषि (सांख्यिकी) कार्यालय संयुक्त निदेषक, कृृषि विस्तार, कोटा खंड कोटा मोबा. 9521941589
13 अनन्तपुरा अशोक त्यागी उपायुक्त नगर निगम रामपुरा कोटा मोबा. 9636588693 रानपुर डॉ0 शेफाली शर्मा मोबा. 9810174930 मुकुट वर्मा, प्राचार्य, केमीकल आई0टी0आई0 कोटा मोबा. 9166844559
अनन्तपुरा डॉ0 वीना मोबा. 9079233806/ 9414521090 शम्भुदयाल मालव, सहायक अभियन्ता, जिला खण्ड सानिवि 9887788215
14 महावीर नगर चन्दन दुबे, उप सचिव, नगर विकास न्यास कोटा मोबा. 9950573300 महावीरनगर डॉ0 आशीष मोबा. 9785512656 राजेष गढवाल, उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग कोटा मोबा. 9509466479
केशवपुरा डॉ0 संजय शायर मोबा. 9610782391/ 8005572063 राजेश गुप्ता, आईटीआई कोटा मोबा. 9460060070
रंगबाड़ी डॉ0 शरद मोबा. 9413005521
15 आर. के. पुरम कीर्ति राठौड़ आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण मोबा. 9414033122 नया गांव डॉ0 अभिनव मोबा.  7728855664 कृष्ण कुमार शर्मा, उप निदेषक कृृषि विस्तार कोटा मोबा. 9521941589
16 जवाहर नगर कीर्ति राठौड़ आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण मोबा. 9414033122 तलवण्डी डॉ0 प्रज्ञा मोबा. 8290926694/ 7014017434 षिवेन्द्र सक्सेना, उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग कोटा
17 नयापुरा मोहम्मद ताहिर, सहायक कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी कोटा मोबा.  9414551638 पुलिस लाइन डॉ0 निशात खान मोबा. 9414765685 रमेष शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी संयुक्त निदेषक स्कूल षिक्षा, कोटा मोबा. 9460853647

Read more:

वन्यजीवों का शिकार करने के तलाश में घूम रहे तीन शिकारी गिरफ्तार

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग

कोटा में दिन-प्रतिदन बड रहा साँपो का आतंक

भारतीय मूल के फेसबुक इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, लगाया नफरत फैलाने का आरोप

13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार

Leave a Comment

Post Comment