KOTATIMES SEPTEMBER 1, 2020। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स सितंबर 2020 की शुरुआत मंगलवार से हो गई। कोविड-19 की एसओपी के तहत पहले दिन दो सत्रों में बीआर्क, बी-प्लानिंग की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 12 हजार 158 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
कोटा में एक परीक्षा केन्द्र रानपुुर स्थित शिव ज्योति स्कूल में यह परीक्षा हुई, जिसमें 421 में से 180 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। सुबह की शिफ्ट में 242 में से 145 तथा शाम की शिफ्ट में 179 में से 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि जेईई मेन्स सितंबर 2020 के तहत अब बुधवार से बीई, बीटेक के लिए परीक्षाएं होंगी जोकि 6 सितंबर तक सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य देश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केन्द्रों एवं विदेशों के आठ शहरों में भी आयोजित होगी। इस परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 188 विद्यार्थी शामिल होंगे।
राजस्थान में 9 शहरों कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर में 19 परीक्षा केन्द्रों पर 45 हजार 227 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कोटा में यह परीक्षा एनटीए द्वारा निर्धारित दो परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल एवं अनंतपुरा स्थित ओम कोठारी कॉलेज में होगी।
आहूजा ने बताया कि परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के 25 प्रश्नो में 20 प्रश्न बहुविकल्पी एवं 5 प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 4 अंक एवं गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा लेकिन, न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड तीनों विषयों के कुल 15 प्रश्नों में ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। इस प्रकार कुल 75 प्रश्न 300 अंकों के पूछे जाएंगे। बार कोर्ड से लैब आवंटित की गई:-आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की गई, साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया गया, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य था।
विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना था। विद्यार्थी को स्वयं के साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की बोतल साथ में लाने थी। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं थी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं दी गई।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की शुरुआत बुधवार से हुई - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]