KOTATIMES December 8, 2020। कृषि बिल के खिलाफ मंगलवार को भारत बन्द का आह्वान किया। कोटा में मंडी व्यापारी, किसानों के समर्थन में अपनी - अपनी दुकाने बन्द रखी। कोटा में एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह मंडी माने जाने वाली भामाशाह मंडी भी बंद रही।
महिला कांस्टेबल यास्मीन बानो व ग्रामीण पुलिस कांस्टेबल नजर मोहम्मद के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हुई एफआईआर
पेट्रोल पंप भी तक 2 घण्टे के लिए बंद रहे। लेकिन शराब की दुकाने तय समय पर खुली। चाय-नाश्ते के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आए।
[caption id="attachment_4975" align="aligncenter" width="300"]
Liquor shops open[/caption]
5 लोगों की मौत, ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
शहर के प्रमुख बाजारों में 10 बजे बाद भी दुकानें नही खुली। रामपुरा बाजार, अग्रसेन बाजार, गुमानपुरा, शॉपिंग सेंटर, महावीर नगर, दादाबाड़ी, केशवपुरा,छावनी, आरकेपुरम इलाके में ज्यादातर दुकानें बंद रही।
व्यापारियों स्वेच्छा से दुकान बंद रख कर समर्थन जताया। सड़क किनारे व फुटफाथ पर चाय की थडिया बंद रही। पोहा, जलेबी व कचोरी समोसे की दुकानें भी बंद रही। पेट्रोल पंप बंद होने से कई लोगो को परेशानियों का सामना करना। कई लोग पेट्रोल पंप के बाहर पेट्रोल डलवाने की जद्दोजहद करते नजर आए। इधर बंद समर्थक अलग अलग टोलियों में शहर में घूमते रहे। किसान संगठन व कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में बाजारों में चक्कर लगाते रहे। कुछ जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करवाने का प्रयास भी किया। बंद को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज पुलिस का जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा। पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग करते नजर आए।
सैकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर अभियान में जुड़कर किया किसान आंदोलन का समर्थन