
सैकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर अभियान में जुड़कर किया किसान आंदोलन का समर्थन
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES December 7, 2020। केंद्र सरकार द्वारा लाये कृषि सुधार काले कानून का कोटा कलेक्ट्री पर सेंकडो लोगो ने हस्ताक्षर करके काले कानून का विरोध जताया।
जिसमे किसान, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक लोग, साहित्यकार, खिलाड़ी, अधिवक्ता, मजदूर, सहित कोटा के गणमान्य लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर विरोध दर्ज कराया। हस्ताक्षर अभियान के संयोजक कुन्दन चीता एवं मंजूर तंवर ने बताया की आज हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस नेता पंकज मेहता, अरुण भार्गव, दक्षिण के महापौर राजीव भारती, उप महापौर, सोनू कुरेशी, वार्ड पार्षद फैजल बेग, पार्षद शीतल मीणा, पार्षद यूनुस बब्बू, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद सोनू अब्बासी मोमदा भाई, सरपंच प्रीति झाला, किसान नेता सुरेश गुर्जर, किसान नेत्री रुक्मणी मीना, श्याम मनोहर हरित, धर्मेंद्र राव डामी, ब्रजेश खींची, मायाराम मेघवाल, कलीम मंटू,पूर्व उप प्रधान रईस खान, सेवादल प्रदेश महामंत्री देवेंद्र यादव, सेवादल अध्यक्ष दिलदार अली, वसीम भाटी, सी पी गुर्जर, देव मीना, हेमराज मीना, दलित नेता धन्नालाल रेगर, nsui पूर्व जिलाध्यक्ष गिरिराज मीणा, भरत मंछानी, चेतन मेवाड़ा, भवानी मीना आरिफ बोकड़ा, किसान नेता रणवीर झाला, कोटा बार के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुशवाह,अधिवक्ता कन्हैयालाल पांचाल, भूपेंद्र मित्तल, पृथ्वीराज कुशवाह सहित सेंकडो लोग मौजूद थे। हस्ताक्षर अभियान गांव गांव चलाया जाएगा! उसके बाद हजारो किसानों की मौजूदगी में काले कानून का कोटा में उग्र विरोध होगा।
5 लोगों की मौत, ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE