...

जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर लॉक-डाउन में शिथिलता प्रदान की

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 31, 2020। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 6 सितम्बर तक लगाये गये लॉक-डाउन में गृह विभाग राजस्थान सरकार के आदेश की पालना में जेईई मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों के निर्बाध आवागमन एवं रूकने की व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए शिथिलता प्रदान की गई है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने बताया कि शिव्ज्योती इंटरनेशनल स्कूल आईपीडी 5 इन्सटीट्यूशनल एरिया रानपुर तथा ओम कोठारी इन्सटीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड रिसर्च ए-1, स्पेशल आईपीआईए झालावाड रोड, अनन्तपुरा में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उक्त केन्द्रों पर परीक्षा देने के आने वाले परिक्षार्थियों के लिए सुविधा के लिए लॉक-डाउन में 1 से 6 सितम्बर तक के लिए शिथिलता दी गई है।

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया, पिछले कई दिनों से थे कोमा में

ये सुविधाऐं अनुमत होंगी-
1. जेईई मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों, उनके अभिभावको एवं परीक्षा के कार्मिको को उनके रूकने के स्थान से परीक्षा केन्द्र तक व्यक्तिगत वाहन/ऑटो/टेम्पों/लोक परिवहन वाहन के माध्यम से आने जाने हेतु छूट होगी।
2. ऐसे अभ्यर्थी का प्रवेष पत्र हार्ड अथवा सॉफ्ट कॉपी में एवं परीक्षा कार्मिक/स्टॉफ/प्रतिनिधि के पास परीक्षा में नियुक्ति संबंधी उपलब्ध कोई दस्तावेज उनके आवागमन हेतु वैध पास के रूप में अनुमत होगा।
3. होटल/धर्मषाला/गेस्ट हाउस/लॉज एवं ठहरने की ऐसी ही अन्य इकाईयों का खोला जाना अनुमत होगा। उक्त इकाईयों एवं रेस्टोरेन्ट्स को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 4 जून 2020 को जारी मानक संचालन प्रक्रिया एवं गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से  पालन करना होगा।
4. इस दौरान ऑन लाईन ऑर्डर के आधार पर भोजन की व्यवस्था के लिए होम डिलेवरी अनुमत होगी।
5. इस दौरान शहर में किराने की दुकानों का प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक खोला जाना अनुमत होगा।
6. परीक्षा आयोजकों को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल की कठोरता से पालना करनी होगी। परीक्षा केन्द्रो पर पारस्परिक 6 फीट की दूरी, मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि बनाये रखेगें।

 

0 Comments

-k
अनंत चतुर्दशी पर प्रतीकात्मक रूप से निकालेगी शोभायात्रा - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] संख्या में शोभा यात्रा संपन्न करेगी l जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर लॉक-डाउन … अनन्त चतुदर्शी का सार्वजनिक अवकाश आज […]

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके कोरोना वार्ड में पहुंचे कांग्रेसजन, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] हैं जो कि खुद भी कोरोना संक्रमित हो। जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर लॉक-डाउन … दूसरी गंभीर बात यह है कि वार्ड के अंदर […]

Leave a Comment

Post Comment