
राजस्थान की पहली VFX फिल्म “भोज बगड़ावत भारत” ओटीटी प्लेटफॉर्म RDX MOVIES पर होगी रिलीज
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES December 9, 2020। हिंदुस्तान में हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ इंडिया, पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती, बंगाली जैसी स्थानीय भाषाओं पर बनी फिल्मो ने सफलता के नए आयामों छुआ है लेकिन दुख की बात यह है कि राजस्थानी फिल्मों को न तो कोई आयाम मिला पाया नहीं ही कलाकार सफल हो पाए जबकि राजस्थान की संस्कृति और धरोहर अन्य राज्यों से काफी अलग है ।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
242 लाेग दम ताेड़ चुके अब तक काेराेना से, 147 मरीजों की माैत ही बता रही है सरकार
फिल्म "भोज बगड़ावत भारत" पहली राजस्थानी vfx फिल्म जिसे हिंदी भाषा में भी डब किया गया है। फिल्म की कहानी बगड़ावतों को भगवान शंकर से मिले वरदान और राजा सवाईभोज पर आधारित है।
इस फिल्म के निर्माता B R सैनी व hemant sirvi तथा सह निर्माता जगदीश कछवाह है जबकि फिल्म का लेखन-निर्देशन कल्याण सीरवी ने किया है.संगीत मिलन-हरीश ने दिया है तथा गीत अशोक दाधीच व ऊर्जा साऊ ने लिखे हैं. डीओपीएएम जॉन आनंद हैं। डेस डिजाइनर विद्या मौर्या तथा आर्ट डाइरेकशन विष्णु मौर्या ने किया है।