KOTATIMES OCTOBER 07, 2020। मेडिकल कॉलेज के सामने आरोग्य नगर कच्ची बस्ती रंगबाड़ी मे यूआईटी द्वारा गरीबों की झोपड़ियों को हटाने के लिए अपना जब्ता लेकर पहुची और कुछ झोपड़ियां तोड़ के चले गए।
मामला शिवसेना को पता चलने पर शिवसेना राजस्थान के जिला प्रमुख सुरेश गोस्वामी कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे और बस्ती वालों के पक्ष में खड़े हुए शिवसेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बजरंग लाल सोलंकी ने बताया कि हजारों अतिक्रमण हो रहे है,यूआईटी उन्हें क्यों नहीं तोड़ती!
वह अपने निजी स्वार्थ देखते हैं गरीबों की 150-200 झोपड़ी मेडिकल कॉलेज के सामने है अभी करोना जैसी महामारी में बेचारे गरीब कहां जाएंगे।
शिवसेना राजस्थान यह बर्दाश्त नहीं करेगी। इसको लेकर यूआईटी के खिलाफ शिवसेना राजस्थान सड़कों पर उतरेगी और गरीबों को इंसाफ दिलाएगी।