KOTATIMES JULY 08,2020। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणामों में कोटा के कई विद्यार्थियों ने परचम लहराया है।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या आरबीएसई (RBSE) अपने बारहवीं कक्षा – साइंस (विज्ञान) का परिणाम 8 जुलाई 2020 को जारी कर दिया है। यह रिजल्ट बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया है ताकि परीक्षार्थी आसानी से अपना बोर्ड परिणाम की जांच कर सकें।
प्रेस विज्ञप्ति इस मेल id पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com
कोरोना वायरस महामारी बढ़ने के कारण आरबीएसई परीक्षाएं, जो कि 5 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाली थी, उनको स्थगित कर दिया था। फिर ये संशोधित परीक्षाएं 18 जून से 30 जून 2020 तक आयोजित कराई गई थी।
सीसीआई संस्थान कोटा के छात्र शोयब हुसैन ने कोटा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 98.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्थान के भौतिक विज्ञान के छात्र अभिषेक मुवाल ने 96 प्रतिशत, मुकेश ने 95 प्रतिशत तथा गौरव सेन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रसायन विज्ञान में शोयब तथा विनिता, मारिया फातिमा ने 99 अंक प्राप्त किए।
गणित विषय में तीन छात्र अंजुम, साक्षी, व विनिता ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए। जीव विज्ञान विषय में अंजु राठौर ने 95 अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी विषय में शोयब हुसैन ने 97 अंक प्राप्त किए तथा हिन्दी में 96 अंक सर्वश्रेष्ठ अंक रहे।
संस्थान के डायरेक्टर सोनिया राठौर ने सभी को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। एलबीएस एकेडमी सी.सै. स्कूल, कोटा के राहुल जैन 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे।अरविन्द मेहता 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। महावीर मेहता ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। समीर मीणा ने 90.40 प्रतिशत प्राप्त किए। राहुल जैन ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। कृषि विज्ञान संकाय में अविनाश सुमन ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही 193 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुए। चेयरमैन कुलदीप माथुर ने सभी को शुभकामनाएं दी।
रसायन विज्ञान में 100 से 100 अंक प्राप्त किए
महावीर नगर स्थित सुरेश गुर्जर केमिस्ट्री क्लासेज के विद्यार्थी रोहित नागर ने रसायन विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के शीतल गोचर और निकिता कुमारी ने रसायन विज्ञान में 100 में से 99 अंक अर्जित किए हैं तथा 62 विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान में 90 से अधिक अंक अर्जित कर श्रेष्ठता प्रमाणित की है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुरेश गुर्जर ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें बधाई दी। निदेशक ने रोहित को 21 हजार का नगद पुरस्कार भी दिया। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग के घोषित परिणाम में आर्यावर्त शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने बेहतर सफलता हासिल की है। संस्थान के छात्र जितेंद्र नागर ने 95.80 अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया।छात्र जितेंद्र के रसायन में 100 और कृषि विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए।संस्थान के कही अन्यो छात्रों के भी 99 अंक प्राप्त हुए है।संस्थान के तीनों निदेशकों बुद्धि प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और चेतन नागर ने छात्र का स्वागत किया किया और उसे भावी जीवन मे सफल होने का आशीर्वाद दिए।
इस अवसर पर पुलिस लाईन स्थित प्रगति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सभी मेरिट विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाकर चेयरमेन डाॅ. जफर मोहम्मद एवं डायरेक्टर डाॅ. परवेज ने मुहँ मीठा एवं माल्यापर्ण कर सम्मान किया। छात्र/छात्राओं को बेहतर परिणाम हांसिल करने पर बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार कर अपने परिवार, गुरूजनों एवं विद्यालय, प्रदेश का नाम उज्जवल करने का कामना की। एवं सभी अध्ययापक/अध्यापिकाओं को विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर उत्साहवर्धन किया।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 साइंस के परिणाम विश्लेषण – 2020
2020 के लिए आरबीएसई – साइंस कक्षा 12 परीक्षा विश्लेषण नीचे सारणीबद्ध है:
छात्र उपस्थित |
2,39,800 |
अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए |
91.96% |
लड़कियों का पास प्रतिशत |
94.90% |
लड़कों का पास प्रतिशत |
90.61% |
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
विधार्थियों ने 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मे लहराया परचम - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणामों… […]