...

दुकानों में लगी भीषण आग छह दमकलो ने पाया काबू

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 16,2020। शहर के मध्य में स्थित जीएमए प्लाजा मार्केट की चार दुकानों में भीषण आग लग गई। इसमें दुकानों के अंदर रखी सामग्री जलकर राख हो गईं। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 6 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

दुकान मालिक के मुताबिक दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और उससे करीब 10 से 15 लाख रुपए का सीधा नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रामपुरा कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सुबह के समय लगी। धीरे-धीरे आग ने एक दुकान से दो दुकान होते हुए चार दुकानों को चपेट में ले लिया। जब दुकान मालिक को बुधवार सवेरे दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो वह तत्काल अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान में आग फैलती जा रही थी।

कोटा जिले के खातौली क्षेत्र के गोठड़ा कला गांव के पास हुआ बड़ा हादसा, चम्बल नदी में नाव डूबी

कुछ दूरी पर स्थित कोटा नगर निगम अग्निशमन अनुभाग फायर स्टेशन से सबसे पहले तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके बाद आग नहीं बुझने पर तीन दमकलों को और मंगवाया गया, तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। दो दुकानें नीचे हैं और दो दुकानें ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित हैं। दुकानों में आग नीचे की ओर से शुरू हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मार्केट में मौजूद करीब 400 दुकानों के मालिकों में भी हड़कंप मच गया। जीएमए प्लाजा में कोटा के होलसेल व्यापारियों की दुकानें हैं।

Read more:

कैशियर के साथ लूट की वारदात, बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर लूटे 15 हजार रुपए

डूबती महिला को बचाने के लिए कोटा निवासी युवक ने तालाब में लगायी छलांग

यदि रेलवे घाटे में जा रही है तो उसको कौन खरीद रहा है और यदि फायदे में है तो इसको क्यों बेच रहे हैं

सडक किनारे चारा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ

Leave a Comment

Post Comment