KOTATIMES November 27, 2020। थाना सुल्तानपुर द्वारा प्रियंका मीणा निवासी बगतरी की हत्या की गुत्थी सुलझाकर मुल्जिम मुकुटबिहारी पुत्र घासीलाल गुर्जर निवासी बगतरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चैधरी ने बताया कि पप्पूलाल पुत्र बजरंगलाल मीणा निवासी बगतरी ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि रात्री को 9 से 10 बजे की बात है जब वह खेत में फसल देखने गया था। घर पर मेरी मंजली लड़की प्रियंका मीणा व छोटी लड़की भारती थी जब मैं वापस आया तो मेरी छोटी लड़की तो मेरे भाई की पत्नी द्रोपदी के यहां थी। मंजली लड़की प्रियंका ने घर के अन्दर की कुन्दी लगी हुई थी मेने काफी आवाजें दी नहीं खोलने पर वहां पर मेरे भाई की पत्नी भी पास में ही लेट रही थी जब अन्दर से प्रियंका ने दरवाजा नहीं खोला तो मेरे किवांड़ को आडा करके किवाड़ खोला तो देखा कि मेरी लड़की प्रियंका मीणा के गले में कसकर चुन्नी बांध रखी थीं वह पंलग पर लेटी हुई थी जो बहोश थी उसे लेकर मैं व मेरे भाई का लड़का लोकेश व मेरे भाई की पत्नि बाहर लाये व गांव में से जीप लेकर अस्पताल सुल्तानपुर लेकर आये और डाॅक्टर साहब को दिखाया तो डाॅक्टर साहब ने मेरी पुत्री प्रिंयका को मृत घोषित कर दिया है।
हत्या का कारण:
मृतका प्रियंका मीना नरेगा में मेट का काम करती थी व मुल्जिम मुकुट बिहारी भी नरेगा में काम करता था, जिसके साथ मृतका प्रियंका नरेगा में मोटरसाईकिल पर आती जाती थी, जिससे मुल्जिम के मृतका के साथ अवैध संबध बन गये थे। करीब 1 साल से अवैध संबध चल रहे थे एवं मृतका करीब 2 माह से गर्भवती हो गई थी, जिसको मुल्जिम द्वारा मृतका का गर्भ गिराने का प्रयास किया गया था। गर्भ नहीं गिरने से मृतका प्रियंका ने घर वालों को बताने की धमकी दी थी। दिनांक 02.10.2020 की शाम को घर पर प्रियंका अकेली थी जिसकी मुल्जिम द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई।
0 Comments