...

जवानों की शहादत पर देश गुस्से में, भाजपा छावनी मण्डल में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE17,2020।भाजपा छावनी मण्डल अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल ने बताया कि लद्दाख की गलवां घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में भारत के 20 जवानों की शहीदी पर पूरे देश के लोग गुस्से में है। इस घटना के बाद से लोगों में चीन को लेकर आक्रोश है। देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने चीन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए। भाजपा छावनी मण्डल संयोजक भूपेंद्र भाया ने कहा कि लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करते भी दिखे। कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का बखूबी ख्याल भी रखा गया। कोटा शहर में लोग चीन की इस कायराना हरकत से गुस्से में है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.भाजपा छावनी मण्डल और छावनी मंडल कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार का मन बना लिया है। भाजपा छावनी मण्डल व कार्यकर्ताओं ने छावनी रामचंद्रपुरा मुख्य बाजार के सामने चीन का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। दीपावली पर सजने वाले चाईना सीरीज, झालर व चाईना सामानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। सभी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की कसम खाई कि हम चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। चीन के सैनिकों की हिमाकत से नाराज कार्यकर्ताओं ने चीन राष्ट्रपति के पुतले को जूते मारकर, प्रदर्शन करते हुए जला दिया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE
पुतले पर लिखा था- ‘धोखेबाज चीन मुर्दाबाद।‘, ‘हर भारतीय का प्रतिकार, सामान सहित चीन का बहिष्कार’, ‘चीन का पूरा हिसाब किया जायेगा, अब चीन को पक्का जवाब दिया जायेगा’, ‘शहीदों की शहादत बेकार नहीं होगी, चीन की घुसपैठ स्वीकार नहीं होगी’, ‘चीन समर्थकों भारत छोड़ो’, ‘भारत का हर नागरिक है तैयार, करेगा चीनी सामानों का बहिष्कार’।

Read More:

सिद्धार्थ शर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ब्राह्मण कल्याण परिषद ने दिया आईजी को ज्ञापन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी

दो मासूम भांजो पर जानलेवा हमला कर गला काटने वाला मामा गिरफ्तार

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment