...

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए तीन लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 25, 2020। कोरोना की जंग जीतकर आ चुके मंगलवार को तीन परिवारों के तीन सदस्यों ने तीन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए तीन बी पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इन परिवारों को कड़ी मेहनत के बाद भी प्लाज्मा नहीं मिल रहा था ऐसे में टीम जीवनदाता इनके लिए मददगार साबित हुई और तीनो के लिए तीन युवकों से प्लाज्मा डोनेशन करवाया। गुप्ता ने बताया कि छावनी निवासी हरिओम शर्मा (30), बी पॉजिटिव ग्राफिक्स डिजाइनर हैं, ये अपने किसी कार्य से सोमवार रात जयपुर के लिए रवाना हो चुके थे और करीब कोटा से 150 किलोमीटर दूर पहुंच चुके थे, लेकिन जब किसी की जिंदगी बचाने की बात सामने आई तो वह देर रात को ही अपनी यात्रा निरस्त कर वापस कोटा आए और उन्होंने सुबह जल्दी प्लाज्मा डोनेशन कर मरीज की जिंदगी बचाने का प्रयास किया। इनके परिवार में इनकी मां, पिता व भाई पॉजिटिव आए थे। वहीं दूसरे डोनर के रूप में पवन कुमार (30) रेलवे में कार्यरत हैं। पवन अपने रेलवे अधिकारी संजय दलेला की प्रेरणा से प्लाज्मा डोनेट करने पहुंचे। टीम जीवनदाता द्वारा रेलवे कर्मचारी संजय दलेला की पत्नी के लिए प्लाज्मा उपलब्ध कराया था, उसी से प्रभावित होकर वह भी प्लाज्मा डोनेशन अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।वहीं तीसरे डोनर के रूप में निर्धन परिवार के सदस्य छावनी निवासी पेंटिंग का कार्य करने वाले वीरेंद्र सिंह सिसोदिया  (43) ने प्लाज़्मा डोनेट करने के उपरांत कोरोना की जंग जीतने के बाद दूसरों के लिए मददगार बनने का संकल्प लिया। 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment