KOTATIMES SEPTEMBER 21, 2020। शहर की हृदय स्थली किशोरसागर तालाब के किनारे तीन मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। इसको लेकर नगर विकास न्यास ने कार्रवाई शुरू कर दी है। किशोर सागर तालाब के पास व्यापारियों से समझौते के बाद नगर विकास न्यास ने यहां पर कार्रवाई करते हुए पुराने निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।
नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि यहां पर अतिक्रमण ध्वस्त करने जैसी कोई बात नहीं है। व्यापारियों ने पूर्व में ही जमीन समझौते के अनुसार सरेंडर कर दी थी।अब यहां पर तीन मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। इस तीन मंजिला पार्किंग में 400 वाहन खड़े करने की क्षमता होगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली पार्किंग पर 25 करोड़ का खर्चा आएगा। समय व आवश्यकता के अनुसार पार्किंग की क्षमता और इसकी ऊंचाई को भी बढ़ाया जा सकता है।
7 दुकानदारों को न्यास की ओर से दूसरी जगह पुनर्वास किया जाएगा
नगर विकास न्यास द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत कोटा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्रवास के दौरान हो रहे विकास कार्यों को समय सीमा में करने के दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत नगर विकास न्यास का दस्ता किशोर सागर स्थित जयपुर गोल्डन के आसपास बने खंडहर दुकानों वह पुराने भवनों को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।दस्ते के साथ न्यास तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र तथा यूआईटी थानाधिकारी आशीष भार्गव सहित यूआईटी के अधिकारियों व स्थानीय थाना पुलिस के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे। यूआईटी का दस्ता जयपुर गोल्डन से लेकर सड़क के आस पास बने पुराने भवनों को तोड़ता हुआ आगे बढ़ा। कार्यवाही होते देख मोके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। कार्यवाही के दौरान नगर विकास न्यास ने भूमि को अधिग्रहित करते हुए यहां वर्षो से किराया देकर दुकान संचालित कर रहे 7 दुकानदारों को न्यास की ओर से दूसरी जगह पुनर्वास किया जाएगा।
तहसीलदार रामकल्याण राघवेन्द्र ओर यूआईटी थानाधिकारी आशीष भार्गव ने बताया कि न्यास द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अग्रसेन बाजार और आर्य समाज रोड के बाजार में खरीदारी करने आने वाले नागरिकों व दुकानदारों तथा ग्राहकों के लिए यहां तीन मंजिल पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। इसको लेकर जयपुर गोल्डन से सरोवर टॉकीज तक सड़क के किनारे बने पुराने भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान यहां लंबे समय से किराया देकर दुकान संचालित कर रहे सात किरायेदारों को न्यास की ओर से दूसरी जगह पुनर्वास किया गया है। जल्दी यूआईटी द्वारा यह तीन मंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।