...

जन्माष्टमी पर यूआईटी ने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर तोडा

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 12, 2020। जय श्री विहार में धार्मिक स्थल को अतिक्रमण मानते हुए न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा तोड़ दिया गया। इसके विरोध में लोगों ने बुधवार को न्यास कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और धार्मिक स्थल को फिर से बनाने की मांग की। 
पार्क में भेरुजी का मंदिर बना हुआ था, साथ ही जन्माष्टमी के पर्व पर निर्माणाधीन मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति को भी स्थापित किया जाना था लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं को दरकिनार करते हुए न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने भारी लवाजमें के साथ निर्माणाधीन मन्दिर को तोड़ दिया। जिससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10 साल पहले लोगों ने चंदा एकत्र कर धार्मिक स्थल का निर्माण कराया था जिसे न्यास के ने तोड़ दिया
 
घटना के विरोध में कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में सीएडी चौराहा स्थित न्यास कार्यालय में एकत्र हुए और न्यास प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोग न्यास के द्वार के बाहर ही धरने पर बैठ गए । 
जिला भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य अनिल तिवारी ने बताया की उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के महान पर्व पर थेगड़ा स्थित जय श्री विहार कॉलोनी के पार्क में तोड़े गए निर्माणाधीन कृष्ण मंदिर को तोड़ने की घटना को निंदनीय बताया व तीव्र आलोचना की है।  
 
 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment