KOTATIMES SEPTEMBER 27, 2020। कोटा की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रेजोनेंस द्वारा विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड के वीडियो सोलुशन एवं विशलेषण बनाये गए है। इस प्रकार रेजोनेंस द्वारा निरंतर रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं के सॉल्यूशन बनाने का क्रम जारी रखा गया। सभी विद्यार्थी रेजोनेंस की वेबसाइट पर जाकर इन सोलुशन से अपने परीक्षा के प्रदर्शन का आंकलन कर सकते है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
रेजोनेंस द्वारा रैंक प्रेडिक्टर एवम ब्रांच प्रेडिक्टर भी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गये है। इनके उपयोग से विद्यार्थी अपने प्रदर्शन के अनुसार अपनी रैंक और उपलब्ध ब्रांच एव संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। ये दोनों प्रेडिक्टर गत वर्षों की सूचना एवं जानकारी पर कार्य करते हैं एवं उनको एक मापदंड मानते हुए इस वर्ष का अनुमान लगाते हैं। परीक्षा ऑनलाइन होने के कारण विद्यार्थी को प्रश्न पत्र की कॉपी नही मिलती और मेमोरी बेस के आधार पर प्रश्नों को इकठ्ठा कर इनके सोलुशन बनाये जाते है। विद्यर्थियों से मेमोरी के आधार पर प्रश्न इकट्ठा करना, भाषा को सही करना, सत्यता को जाँचना एवं उनके सोलुशन बनाना एक जटिल प्रक्रिया होती है। कोटा में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियो की संख्या में काफी कमी के बावजूद रेजोनेंस ने विद्यार्थियो से संपर्क साध कर प्रश्न एकत्रित किये। यह प्रक्रिया जेईई मैन परीक्षा के दौरान भी की गयी थी और उस समय 5 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी उससे लाभन्वित हुए थे। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष परीक्षा के आयोजन को लेकर विद्यर्थियों के मन में काफी असमंजसता थी परंतु सरकार एवं परीक्षा आयोजन समिति द्वारा परीक्षा पूरी सावधानी के साथ आयोजित की गयी। रेजोनेंस ने सबसे पहले इस परीक्षा के सोलुशन बना कर यह एक बार पुनः साबित कर दिया कि अगर आप मन में ठान लो तो कोई भी कार्य असंभव नही होता।
कोटा में एक बार फिर हुआ रिश्तों का क़त्ल, पिता ने 10 साल तक अपनी ही बेटी के साथ किया दुष्कर्म
प्रोपर्टी विवाद को लेकर बदमाशो ने किया युवकों पर हमला
Read more:
भार वाहनों का अग्रिम कर 10 अक्टूबर तक जमा नहीं कराने पर होगी वाहन जप्ती की कार्यवाही
कोटा की प्रथम महिला शतक वीर रक्तदाता श्रीमती आशा पंडित का निधन
सीआईडी के कांस्टेबल पर फायरिंग, पेट में लगी गोली
कोटा निगम के प्रशासनिक भवन में मच्छरों के संक्रमण से बचाव के लिए गम्बुशिया मछली पालन शुरू
0 Comments