...

शहर के कई क्षेत्रों में 2 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 1, 2020। अन्टाघर चौराहा नयापुरा पर प्रस्तावित अन्डरपास निर्माण कार्य के चलते पाइपलाइनों के इन्टर कनेक्शन करवाए जाने के कारण 2 सितम्बर 2020 बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक 130 एमएलडी जल शोधन संयंत्र सकतपुरा आरएमसी लाइन से जलापूर्ति बंद रहेगी।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशाषी अभियन्ता भारत भूषण मिगलनी ने बताया कि इस कारण मैग्जीन स्कूल लाडपुरा, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा बारां रोड क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। सायंकाल में भी जल वितरण बाधित रहना संभावित है। उन्होंने इन क्षेत्रों के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्रातः काल की आपूर्ति के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहित करना सुनिश्ति करें।

Read More:
 

Leave a Comment

Post Comment