
काेटा में वन्यजीवाें काे लेकर बड़ी खुशखबरी, चिड़ियाघर में पहली बार वुल्फ ने शावकाें काे दिया जन्म
Kotatimes
Updated 4 years ago

अनुभव मित्तल
कोटा। काेटा में वन्यजीवाें काे लेकर दाे बड़ी खुशखबरी है। यहां उदयपुर से 10 साल का हाइब्रीड बब्बर शेर अली काे लाया जाएगा। सीजेडए की ओर से परमिशन मिलने के बाद जल्द ही इसे अभेड़ा में बनने वाले बायाेलाॅजिकल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। विभाग की ओर से एक्सचेंज प्राेग्राम के तहत काेटा वन्यजीव विभाग काे इसकी परमिशन मिल चुकी है। वहीं, चिड़ियाघर में पहली बार वुल्फ ने भी शावकाें काे जन्म दिया है। सर्वाइव काे लेकर विजिटर्स से इन्हें दूर बनाए रखा है।
श्रीनाथपुरम में मार्बल चौराहा पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफतार ,एक बालक निरुद्ध
यहां के बब्बर शेराें ने दूसरे चिड़ियाघर भी किए थे आबाद : काेटा चिड़ियाघर में एक जमाने में बब्बर शेर से आबाद था। यहां से रीना बब्बर शेर जयपुर आर गाैरी बब्बर शेरनी काे 2016 में जाेधपुर भिजवा दिया। जबकि बब्बर शेर साेनू की यहां 2008 में माैत हाे चुकी है। 2013 में पद्मिनी और 2014 में उम्रदराज रत्नसिंह बब्बर शेर की भी यहां माैत हाे गई थी।
38 दागी पुलिसकर्मियों का मुख्यालय बदला , जांच प्रभावित होने का था अंदेशा
फिल्हाल शावको को जन्म देने के बाद वुल्फ की स्थिति बिल्कुल स्वस्थ है। सर्वाइव काे लेकर विजिटर्स से इन्हें दूर बनाए रखा है।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE