...

लूटपाट के इरादे से अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट की घटना से महिला की मृत्यु

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES November 13, 2020। थाना अयाना क्षैत्र में अज्ञात मुल्जिमान द्वारा श्री गोपाल गौतम व इनकी पत्नि निलिमा निवासी बम्बोरी थाना मांगरोल पर हमला कर मारपीट करने से महिला निलिमा की मृत्यु हो गई।

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

फरियादी श्री लोकेश कुमार गौत्तम पुत्र श्री कंवर पाल गौत्तम निवासी बंमोरी कलां ईमरजेंसी वार्ड बेड न॰ 10 जिला सरकारी अस्पताल बांरा में एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कल शाम को मेरा भाई गोपाल गौत्तम तथा भाभी निलिमा गौत्तम पांडोला गुसॉई जी महाराज के दर्शन करने गये थे रात्री 10 बजे करीब मेरे पास पडोसी दिलीप पुत्र हरिप्रकाश का काॅल आया उसने बताया की गोपाल व निलिमा कोे गुसॉंई महाराज से दर्शन कर वापस आते समय सुरताक पुलिया व खेडा गांव के बीच भावगड रोड पे किसी ने वारदात कर दी है जिसमे निलिमा कि मृत्यु हो गई है तथा गोपाल घायल है, जिसे बांरा अस्पताल लेकर आये है इस सूचना पर में बांरा अस्पताल आया जहाँ  जिला अस्पताल बांरा मे मेरा भाई ईमरजेन्सी वार्ड में भर्ती है तथा मौके पर मौजुद पुलिस वालो के बताया कि निलिमा का शव मोरर्चरी सीएचसी मांगरोल में है। मेरे भाई व भाभी पर रास्ते में अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया जिससे मेरी भाभी कि मृत्यु हो गई है तथा भाई गंभीर घायल है अतः लूट पाट के इरादे से हमला कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करने की कृपा करे मेरी भाभी की चाकू से गोद कर हत्या की है तथा घटना की पूरी जानकारी मेरा भाई होश मे आने पर देगा, इत्यादी लिखित रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 97/2020 धारा 302,307 भा0द0स0 थाना अयाना पर दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना अयाना द्वारा किया जा रहा है। मृतका श्रीमति निलिमा गौतम की लाश का मैडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमाॅर्टम करवाया जाकर अन्तिम संस्कार हेतु लाश को परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।

स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, युवतियां और ग्राहक गिरफ्तार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

कैमरे में कैद हुई महिला चोर की चोरी, करीबन 20 ग्राम की सोने की चैन की पार