KOTATIMES SEPTEMBER 4, 2020। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो कोटा देहात की टीम ने शुक्रवार को ट्रेप की कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत कोटड़ादीप सिंह थाना बूढ़ादीत की सरपंच व उसके बेटे को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी के द्वारा ग्राम पंचायत में हैडपम्प रिपेयर कार्य का भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। साथ ही सरपंच के बेटे को चैक राशि देने की एवज में 500 रूपये की मांग करने पर गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी हरिओम गुर्जर के पिता रामरतन ने ग्राम पंचायत कोटड़ादीप सिंह में हैण्डपम्प रिपेयर का कार्य किया था। जिसका 3100 रूपये का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना था।
कोटड़ादीप सिंह सरपंच संतोष बैरवा ने भुगतान राशि का चैक देने की एवज में 1000 रूपये रिश्वत की मांग की। परिवादी हरिओम गुर्जर सरपंच संतोष बैरवा को रिश्वत राशि ना देकर उसे पकड़वाना चाहता था जिसके चलते उसने कोटा देहात एसीबी कार्यालय पर 2 सितम्बर को मामले की शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर एसीबी की टीम ने 2 सितम्बर को ही रिश्वत राशि का सत्यापन करवाया जिसमें मामला सत्य पाये जाने पर ट्रप की कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया गया।परिवादी हरिओम गुर्जर ने सरपंच संतोष बैरवा को उसके बेटे तिरूपति बैरवा की मौजूदगी में उनके निवास पर 1000 रूपये रिश्वत राशि प्राप्त की। इस दौरान आरोपिया के पुत्र तिरूपति बैरवा द्वारा चैक राशि 3100 रूपये की आधी राशि बतौर रिश्वत की मांग की। परिवादी द्वारा 500 रूपये बाद में देने के लिए राजी होने पर आरोपिया ने 1 हजार रूपये रिश्वत राशि प्राप्त की। उसी समय एसीबी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें परिवादी द्वारा दी गई रिश्वत की राशि आरोपिया संताष बैरवा से बरामद की गई। कोटड़ीदीप सिंह सरपंच संतोष बैरवा को रिश्वत लेते ट्रेप की कार्यवाही में कोटा देहात एसीबी के पुलिस निरीक्षक वासुदेव, उप निरीक्षक किशनलाल, कीर्ति चौधरी, शबाना, गिरिराज, पवन कुमार, घनश्याम मोजूद रहे।
ट्रेन की टक्कर से मगरमच्छ की मौत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] एक हजार रूपये रिश्वत लेते महिला सरपंच … […]