KOTATIMES SEPTEMBER 14, 2020। नयापुरा थाना क्षेत्र के किशोर सागर तालाब में रविवार सुबह एक महिला ने छलांग लगा दी। उसी समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक की महिला पर नजर पड़ने पर उसने तालाब में छलांग लगाकर महिला की जान बचाई।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
जानकारी के अनुसार किशोर सागर तालाब में बरकत उद्यान के पास सवेरे एक महिला ने जान देने की नियत से किशोर सागर तालाब में कूद गयी। उसी समय रास्ते से बाइक पर जा रहे खंड गावडी में रहने वाले विकास महावर की निगाह महिला पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत मोटरसाइकिल रोक कर महिला को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में कूद गया।
होम क्वारंटाइन किये गये नागरिकों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी किये नियुक्त
इस दौरान महिला को डूबते देख मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया। घटना की जानकारी नयापुरा थाना पुलिस को लगने पर महिला को तालाब से निकालने के लिए नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बुलाया। विकास महावर ने रेस्क्यू टीम के पहुचने से पहले लोगो कि मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कोरोना जागरूकता पर जन-संवाद, आमजन देख सकेंगे सीधा प्रसारण
इसके बाद नयापुरा थाना पुलिस महिला को को लेकर थाने पहुंची जहाँ पीड़ित महिला के परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही वह भी थाने पहुंच गए। महिला की पहचान महावीर नगर स्थित निवासी ब्रजेश कंवर(32) के रूप में हुई।
कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन बाइक्स जप्त
पीड़ित महिला ने बताया कि वह हर रोज पार्क में घूमने आती है, आज घूमते समय अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिर गई। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि किशोर सागर तालाब में एक महिला पैर फिसलने से तालाब में डूब गई थी जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
Read more:
वन्यजीवों का शिकार करने के तलाश में घूम रहे तीन शिकारी गिरफ्तार
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग
कोटा में दिन-प्रतिदन बड रहा साँपो का आतंक
भारतीय मूल के फेसबुक इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, लगाया नफरत फैलाने का आरोप
13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार
शहर के कई हिस्सों में गुरूवार को 3 घंटे बंद रहेगी बिजली - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] डूबती महिला को बचाने के लिए कोटा निवास… […]