KOTATIMES JULY 11,2020। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि फरियादी शिवराज पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने वाली घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना में नामजद मिल्जिमों सावरिया, किशन, नरेश व दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
फरियादी शिवराज ने बताया कि 10 तारीख़ को उसकी बहन घर पर अकेली थी। जब वो शाम को घर आया तो उसकी माँ सुगना ने बताया कि आज घर पर नरेश भील आया था जो उसकी बहन पिंकी के साथ बतमीजी कर रहा था इस पर वो ओर उसकी मौसी नरेश के घर पर उसे समझाने के लिए गए उसे घर के बाहर आवाज देकर बुलाया तो उसके साथ सावंरिया मीणा, किशन, नरेश भील व दो बाल अपचारी आये। नरेश के हाथ मे चाकू था। साँवरिया ने नरेश को उसे चाकू मारने के लिए उकसाया तो नरेश ने उस पर चाकू से हमला किया जो उसकी जांघ पर लगा। बीचबचाव करने आई उसकी मौसी को नरेश ने चाकू दिखाकर भगा दिया। पुलिस ने उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही सभी मिल्जिमों साँवरिया मीणा (32) निवासी बास कॉलोनी सुल्तानपुर, किशन मीना (21) निवासी बास कॉलोनी सुल्तानपुर, नरेश भील (22) निवासी नांता कुन्हाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया।
शनिवार को 2 नया कोरोना पॉजिटिव आया, कोटा में मीडियाकर्मी आया कोरोना पॉजिटिव
Read More:
वृक्षारोपण अभियान में भगवती मंदिर में 21 पौधे रोपे - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]