KOTATIMES SEPTEMBER 24, 2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने व इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी नकबजनी की वारदात का भी खुलासा किया है।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 19 सितंबर की रात्रि को थाना इटावा क्षे़त्र में चोरी की वारदात को बदमाशो द्वारा अंजाम देकर भागते समय रास्ते मे इटावा व अयाना पुलिस जाप्ते द्वारा रूकवाने पर पुुलिस जाप्ते पर फायरिंग कर दो बाइक व 2 लाख रूपये को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये थे। वही थाना अयाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा द्वारा कंजर गैंग के 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कीं है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पारस जैन ने बताया कि घटना में बरामद दो मोटरसाईकिलो के मालिको के नाम पते के आधार पर व तकनिकी अनुसंधान से 19 सितंबर की रात्रि को थाना इटावा के करवाड कस्बे में नकबजनी व 19 सितंबर की रात्रि को थाना अयाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग की घटनाओं को जिला झालावाड के झालरापाटन क्षेत्र में रहने वाले कंजर गैंग के बदमाशो द्वारा अंजाम दिया गया।
इस पर उक्त वारदात में गठित विशेष टीम व थाना सदर झालावाड जाप्ते के द्वारा बदमाशो के निवास स्थानो पर संयुक्त रूप से दबिश देकर विनोद पुत्र निमचन्द उर्फ निम्बा उम्र (26) साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड, भूरिया पुत्र हेमराज उर्फ हेमा उम्र (30) साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड,राघु सिंह पुत्र हरिराम उम्र (35) साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड, गजरा लाल पुत्र शंतियां कंजर निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड गिरफ्तार किया गया।
बदमाशो से पूछताछ की गई तो 19 सितंबर की रात्रि को थाना अयाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग की घटना व उसी रात इटावा थाना क्षैत्र में करवाड कस्बे में गिरीश कुमार नामा के घर कमरे का ताला तोडकर नकद रकम व जेवरात चोरी करने की घटना भी करना स्वीकार किया है।
मुलजिमो से घटना में प्रयुक्त फायर आर्म्स एंव इनके द्वारा ग्राम करवाड में की गई चोरी में शामिल रहे अन्य साथियों के बारे में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार के किये गये बदमाशो के विरूद्ध पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, डकैती की योजना, चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है।
Read more: