KOTATIMES JUNE 28,2020। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सट्टे जैसी अवैध कार्यो पर निगरानी रख कार्यवाही की जा रही है। थानाधिकारी विज्ञान नगर अमर सिंह राठौड़ को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिग चिल होटल ट्रांसपोर्ट नगर में ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। होटल का सर्च वारंट लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के निर्देशन में थानाधिकारी अमर सिंह ने मय जाब्ता के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिग चिल होटल में दबिश देकर होटल के कमरे से 6 अभियुक्तगण,
1- कुंजबिहारी पुत्र भंवरलाल उम्र 40 साल निवासी निहाल नगर , महावीर नगर।
2- जाकिर खां उर्फ राजू पुत्र बाबूखान उम्र 30 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास विज्ञान नगर।
3- हरिओम पुत्र किशन उम्र 50 साल निवासी घांसी बाई की गली रंगबाड़ी।
4- रमेशचंद्र पुत्र जगन्नाथ उम्र 40 साल निवासी विनोबा भावे नगर अनंतपुरा।
5- रोहित पुत्र बनवारी उम्र 52 साल निवासी मकान नंबर 336 A श्रीनाथपुरम।
6- भगवती प्रसाद पुत्र देवीलाल उम्र 52 साल निवासी 2/425 स्वामी विवेकानंद नगर। इन सभी को पत्ते पर रूपयों का दांव लगाकर खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के पास से जुए की रकम 2,71,000 रुपये व ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए हैं।
प्रेस विज्ञाप्ति इस मेल आईडी पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com
what app करे-8690379126
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
Join Us on Faebook:CLICK HERE
Read More:
शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप भी हाल ही में ग्रेट ईस्टर्न दुकान में गए हैं तो पढ़िए यह खबर
निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने प्रर्दशन किया
#NO EXAM ONLY PROMOTE का ज्ञापन खून से लिखकर कुलसचिव को ज्ञापन सौपा
गुरुवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव आए,अगर आप भी हाल ही में इस मॉल में गए हैं तो पढ़िए यह खबर
वेश्यावृत्ति के आरोप में 2 महिलाएं और दलाल गिरफ्तार
अनन्तपूरा पुराने थाने के पीछे एक घर मे घुसा कोबरा साँप
बुधवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव आए, चौपाटी बाजार में जूस सेंटर का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव
जेसीआई कोटा चंबल जेसिरेट विंग ने जेसीआई इंडिया के नाइन प्रयास प्रोग्राम के तहत निशुल्क सैनिटरी
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] होटल में जुआ खेलते 6 अभियुक्त गिरफ्तार… […]