KOTATIMES OCTOBER 14, 2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने पार्वती नदी पर अवैध रुप से बजरी का खनन करने के आरोप में 7 जनों कोे टैक्टर-ट्रोली सहित गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया की राज्य सरकार द्वारा अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के निर्देशो की पालना करते हुए थाना खातौली पुलिस द्वारा बुधवार को अवैध रुप से ट्रेक्टर ट्रोली में बजरी भरकर परिवहन करने वाले 7 मुलजिमानो को गिरफतार कर 7 ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
कौन बनेगा करोड़पति में छाई एलन की छात्रा कोमल, जीते 12.50 लाख
घटना का विवरण व अभियुक्तो की गिरफतारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध बजरी खनन की सूचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी खातौली गिर्राज प्रसाद मीणा प्रशिक्षु आरपीएस घटनास्थल पार्वती नदी पर पहुॅचकर नदी से अवैध रुप से बजरी का खनन करने वाले 7 जनों कोे गिरफ्तार कर अवैध खनन मे इस्तेमाल किये जा रहे 7 टैक्टर ट्रोली को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि मुलजिमों में अनवर निवासी जलालपुरा थाना श्योपुर देहात मध्यप्रदेश, राजेन्द्र निवासी बीरोदा, लोकेश केवट निवासी मदनपुरा, कैलाश निवासी मदनुपरा, रघुवीर साल निवासी मदनपुरा, चौथमल निवासी बीरोदा, हेमराज खेडली बेरीसाल को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।