KOTATIMES SEPTEMBER 23, 2020। रामगंजमंडी थाना पुलिस ने सट्टे व जुआ की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को पेट्रोल पंप के सामने सुकेत रोड रामगंज मंडी से जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जुआ की रकम 43 हजार 900 रुपये व ताश पत्ते बरामद किए गए।
रामगंजमंडी थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर जुआ व सट्टा की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाफना पेट्रोल पंप के पास सुकेत रोड रामगंज मंडी में पिंटू उर्फ हनीफ उर्फ अनीस पुत्र अजीज अहमद की रॉयल सेंटर की दुकान के ऊपर 9-10 लोगो के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बंद मकान में सर्च वारंट जारी करवाकर दबिश दी। जहां आरोपी आशिक कुरैशी (29) पुत्र रईसुद्दीन निवासी ऋषभ कॉलोनी रामगंजमंडी, मोहम्मद शब्बीर 29 पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी यादव मोहल्ला रामगंजमंडी, शेख राइस (35) पुत्र शरीफ निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगंज मंडी, शाहजुद्दीन (40) पुत्र कुतुबुद्दीन पुत्र निवासी हनुमंतखेड़ी रोड रामगंजमंडी, एजाज अहमद (40) पुत्र सलीमुद्दीन निवासी कबीर कुटी रामगंजमंडी, अनीस अहमद (47) पुत्र अजीज अहमद निवासी बाजार नंबर 4 रामगंजमंडी, अमजद (48) पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगंज मंडी, शकील (44) पुत्र शरीफ निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगंजमंडी, शेराज खान (28) हामिद खान निवासी गणेश कॉलोनी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जुआ की रकम 43 हजार 900 रुपये व ताश के पत्ते जप्त किये गए।
Read more: