KOTATIMES SEPTEMBER 23, 2020। कैथून थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि 23 सितंबर रात्रि को गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक रघुराज सिंह, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, मय जीप चालक रामराज रात्रि गश्त व चेकिंग के लिए थाने से रवाना हुए थे। गश्त में चेकिंग करते हुए शब्बीर कारपेंटर की दुकान के पास पहुंचे। यहां 7-8 व्यक्ति खड़े हुए थे जिनके पास 3 पिकअप में लकड़ी के पलंग भरे हुए थे।
पुलिस ने देर रात को यहां खड़ा होने का कारण पूछा एवम आईडी व डीएल चेक करना चाहा तो उनमें से एक व्यक्ति ने कॉन्स्टेबल वीरेंद्र के सिर पर जान से मारने की नियत से लकड़ी से वार किया। पुलिस ने हमलावर युवक को बमुश्किल पकड़ा और उसे थाने लेकर पहुची। घायल कॉन्स्टेबल वीरेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी श्योराज पुत्र मुखराम बंजारा निवासी रामसागर थाना नगरर्पोर्ट जिला टोंक के खिलाफ कांस्टेबल से मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुचाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।