
10 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफतार
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 28, 2020।अनंतपुरा पुलिस ने रविवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि अनंतपुरा पुलिस व जिला विशेष दल ने नाकाबंदी के दौरान बाइक से आते एक युवक को रुकवाया। इस पर युवक घबरा गया और बाइक की टंकी पर रखे थैले को फेंकने की कोशिश की। पुलिस ने थैले को बरामद कर जांच की तो उसमें 10 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी बारां जिले के कवाई थाने के गांव देड़ा हाल मुकाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी राहुल शर्मा (27) को गिरफ्तार कर गांजा व बाइक जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
मुकंदरा के बाघों से विहीन होने पर जताई चिंता, सरकार से गंभीरता से लेने की मांग
Read more:
एक सप्ताह में ही दो साै से अधिक परिवार पालनहार योजना के पात्र चिह्नित
कोटा में ट्रिपल आईटी निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में 7.46 करोड़ को मंजूरी
मंडाना में पेट्रोल पंप पर लूट, देशी कट्टा लहराकर लूटी नकदी
कोटा में एक बार फिर हुआ रिश्तों का क़त्ल, पिता ने 10 साल तक अपनी ही बेटी के साथ किया दुष्कर्म