KOTATIMES JULY 21, 2020। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि फरियादिया ने थाना महावीर नगर में रिपोर्ट दी थी कि साल 2011 से राहुल सूर्यवंशी नाम के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। इस दौरान वह शादी का झांसा देकर लगातार देह शोषण करता रहा व फरियादिया के माता पिता से पैसे की मांग करने लगा।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
अंत मे उसने शादी से मना कर दिया। थानाधिकारी महावीर नगर पवन मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुल्जिम राहुल सूर्यवंशी पुत्र प्रभुलाल (30) रविंद्र नाथ टैगोर केम्पस साकेत नगर एम्स भोपाल निवासी को गिरफ्तार किया गया।
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टाइगर एमटी-3 की मौत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आर… […]