KOTATIMES AUGUST 8, 2020। फेसबूक पर लाईव वीडियो वायरल कर हिन्दु वर्ग की धार्मिक भावनाओ का अपमान व विभिन्न वर्गो मे शत्रुता, घृणा पैदा करने तथा सरकार के मंत्री राजनेताओ व अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक आदिल मिर्जा को मकान न0 85 अमन कोलोनी विज्ञान नगर थाना से गिरफ्तार किया।
परिवादी सुरेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान गांधी चौराहा सांगोद पहुंचा तो हिन्दुवादी संगठन व अन्य लोगो ने बताया की आदिल मिर्जा पुत्र अ० कदीर द्धारा फेसबुक पर लाईव विडियो वायरल किया गया है जिसमे आदिल द्धारा हिन्दु वर्ग की धार्मिक भावनाओ को दोषपुर्ण आशय से धार्मिक विश्वासो का अपमान व विभिन्न वर्गो मे शत्रुता घृणा, पैदाकरने तथा सरकार के मंत्री राजनेताओ व अधिकारियो को जान से मारने व मरवाने की धमकी का आपराधिक अभित्रास करने एँव लोक शांति भंग कराने के आशय से अन्य अपराध कराने के आशय से यह वीडियो लाईव अपलोड किया है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शरद चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पारस जैन के निर्देषन में पुलिस उप अधीक्षक महोदय सांगोद श्री रामेष्वर परिहार के नेतृत्व में टीम गठित कर मुल्जिम आदिल मिर्जा की तलाश शुरू की गयी।
डिलीट कांड: चीनी घुसपैठ के दस्तावेज रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से डिलीट करने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
उक्त मुल्जिम आदिल मिर्जा पुत्र अब्दुल कदीर उम्र 36 साल थाना सांगोद का हार्डकोर श्रेणी का अपराधी है जिसके थाना सांगोद तथा अन्य थानों में जघन्य अपराधों के 30 प्रकरण दर्ज है। जिसमें पुलिस जाप्ते पर फायरिंग, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, लडाई झगडे, आर्म्स एक्ट, महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है।
शनिवार को प्रकरण में मुल्जिम आदिल मिर्जा पुत्र अब्दुल कदीर को टीम द्वारा बडी सूझबूझ एंव अपने गोपनीय सूत्रों से उक्त मुल्जिम को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है।
जुआ सटटा रकम 580 रूपये सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
थाना सुकेत पुलिस ने एजाज खान पुत्र शरीफ खां उम्र 24 साल तथा शिराजुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 42 साल को सावर्जनिक स्थान पर जुआ खेलते जुआ रकम 580 रूपये साथ गिरफ्तार किया।
ध्वनि नियंत्रण अधिनियम में 01 आरोपी गिरफ्तार
थाना खातौली पुलिस ने गिर्राज पुत्र शंकरलाल माली उम्र 25 साल थाना श्योपुर देहात मध्यप्रदेश को सार्वजनिक स्थान पर जोर जोर से ट्रेक्टर में टेप बजाते हुए ध्वनि नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।
शांति भंग के अंदेशें में 08 व्यक्ति गिरफ्तार
थाना चेचट पुलिस ने सावरलाल पुत्र दुर्गाशंकर कुम्हार उम्र 28 साल, थाना सुकेत पुलिस ने श्यामलाल पुत्र कालूलाल चैबदार उम्र 55 साल, दोलतराम पुत्र बालाराम चैबदार उम्र 35 साल थाना, देवली मांझी पुलिस ने बिन्टु नागर पुत्र शांतिलाल नागर उम्र 25 साल तथा मण्डाना पुलिस ने शांतिबाई पत्नी धन्नालाल हरिजन उम्र 65 साल शितल बाई पत्नी दिनेश हरिजन उम्र 25 साल, लटूर पुत्र दिनेश हरिजन उम्र 60 साल, दिनेश पुत्र लटूर हरिजन उम्र 30 साल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
Read More:
कोविड के लिए अधिग्रहित की गई एम्बुलेंसो का नही हुआ भुगतान, बिना भुगतान के एम्बुलेंस संचालित करने में जताई असमर्थता
कोटा में कोरोना से दो की मौत, दस नए केस आए
बालिका गर्म कड़ाई में गिरकर झुलसी
महावीर नगर स्थित लक्की ई-मित्र पर लगा पेंशन आवेदन में मनमानी वसूली का आरोप
बुधवार को 109 नए कोरोना पॉजिटिव आए, कोटा में 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना की निःशुल्क जांच
चंबल पुल पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
क्यों 9 अगस्त भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण है: भारत छोड़ो आंदोलन - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]