KOTATIMES AUGUST 29, 2020। पुलिस थाना सागोद द्वारा 80,000 रूपयेे की लूट के मामले में दो मुल्जिमों को गिरफ़तार कर लूट की रकम 79000 रूपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चौधरी ने बताया कि श्री चौथमल माली पुत्र पृथाजी उम्र 95 साल ने थाना सांगोद पर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवायी, जिसमे बताया गया कि 26 अगस्त को प्रात: 8 बजे के लगभग कुराडिया रोड स्थित खेत पर आराम करने के लिए लेटा हुआ था उसी समय रईस पुत्र सुबराती व शाहिद पुत्र सलीम ने अचानक चौथमल पर हमला बोल दिया तथा साफी से आंखे बंद कर दी और गला दबाया। चौथमल ने उनके साथ काफी संघर्ष किया तथा उन्होने चौथमल के पास से पांच -पांच सो की तीन गडडी जिसमे दो गडडी मे 60-60 व एक गडडी मे 40 नोट इस प्रकार कुल 500 रुपये के 160 नोट थे जो कुल राशि 80,000 रुपये अक्षरे अस्सी हजार रुपये थी जो गुलगंडी करके टावल से पेट के आगे बंधे हुई थी, जबरदस्ती छीन कर भाग गये। चौथमल ने उनको पहचान। लिया छीनने से पहले बदमाशो ने मारपीट की तथा बांधकर कहा कि रिपोर्ट दर्ज करवायी तो जान से खत्म कर देगें। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कोटा में आज रात्रि 8 बजे से 6 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक वापस लगा लॉकडाउन - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]