KOTATIMES JULY 12,2020। बाइक पर जाते समय कट मारने के बाद झगड़ा करते हुए चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि शिवपुरा निवासी गजराज कश्यप ने दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 10 जुलाई को अपने एक साथी के साथ जवाहर नगर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने स्कूटी से जा रहा था। इस दौरान शाम को जवाहर नगर मोदी कॉलेज की पुलिया के पास जवाहर नगर की तरफ से स्प्लेंडर पर आ रहे दो युवकों ने उनकी स्कूटी पर कट मार दिया।फरियादी के प्रतिरोध करने पर उक्त युवकों के अलावा पल्सर बाइक पर तीन और युवक वहां पहुंच गए तथा फरियादी के साथ मारपीट करने लगे। फरियादी ने बचाव की कोशिश करी तो इन युवकों में से एक युवक ने अपने जेब से चाकू निकालकर फरियादी पर वार कर दिया जिससे फरियादी के खून निकलने लगा।आसपास के लोगों ने भागकर फरियादी की जान बचाई। इस दौरान दो बाइकों पर सवार पांचों युवक वंडरमार्ट की तरफ फरार हो गए।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन और वृत्ता अधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में दादाबाड़ी थाना अधिकारी ताराचंद बंसीवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने अपने समस्त सोर्स से जानकारियां जुटाई। आरोपियों का हुलिया जाना तथा सोशल मीडिया व मुखबिरो के जरिए उनके पहचान की कोशिश की गई। इसके साथ ही पुलिस ने जिस रूट पर आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे उस रूट के करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बाइक के नंबर ट्रेस किए गए। पुलिस के द्वारा करीब 10 संदिग्धों से पूछताछ की गई और अंत में वारदात को अंजाम देने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आसिफ उर्फ शोएब उर्फ गड्ढा, मोइन रहमान उर्फ शाहरुख, नाजिश अली उर्फ बिट्टू, शादाब हुसैन उर्फ बीड़ी, इरफान उर्फ नॉन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक को जप्त कर लिया है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा इनके खिलाफ थानों में मामले भी दर्ज हैं। वारदात के खुलासे में सहायक उपनिरीक्षक धनसहाय,हेड कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबल मुनीराम, मेघराज, राकेश, विजय, शैतानाराम और संदीप की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read More:
फंदा लगाकर स्टूडेंट ने किया सुसाइड - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]