...

विवाहिता को भगाने को लेकर दादाबाड़ी में हंगामा

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 29, 2020। दादाबाड़ी थाना इलाके में मंगलवार शाम एक विवाहिता की घर से चले जाने के मामले में परिजनों ने अन्य समुदाय के लोगों पर उसे बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में कुछ संगठन के लोगों ने भी दादाबाड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया।
पुलिस प्रशासन ने दादाबाड़ी थाने में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया पुलिस ने बताया कि विवाहिता के परिजनों ने शिकायत दी है कि वह कई दिनों से सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ी थी। जहां वह कई लोगों से संपर्क में थी। इस दौरान उसे ग्रुप की कुछ महिलाओं व पुरुषों ने रुपए का लालच देकर उसे काफी भड़का दिया। इसके बाद वह घर से कहीं चली गई उन्होंने इस मामले में कुछ लोगों पर उसे बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। मामले में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है इस मामले में पुलिस ने परिजनों को समझाइश कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।