KOTATIMES JULY 18, 2020। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि एडिशनल एसपी प्रवीण जैन के निर्देशन में थानाधिकारी रामकिशन के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी के आरोप में दो मुल्जिम सुनील कल्याणी व मुकेश पंजाबी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि फरियादी तलवंडी निवासी वेदप्रकाश ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी दुकान से सतीश व मुकेश दो व्यक्तियों ने 5 एसी व 2 एलईडी स्कूल में लगाने के लिये बिना भुगतान किये लेकर गए थे एवं उन्ही लोगों ने वर्धमान स्टेशनरी तलवंडी से 100 कार्टून जेके की SE साइज कागज की रिम 175000 रुपये कीमत की स्कूल के नाम से बिना भुगतान किए ले गए।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मुखबिर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मुकेश पंजाबी (40) निवासी बदलापुर ठाणे महाराष्ट्र व सुनिल कल्याणी उर्फ सतीश (36) बदलापुर ठाणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मुल्जिमों ने बताया कि दोनों जीजा साले हैं इन्होंने पूर्व प्लानिंग के तहत महावीर नगर में स्कूल चलाने के नाम पर दोनों पार्टियों से 4,32,000 रुपये का सामान लिया था। तथा जल्द भुगतान करने का कहकर जयपुर व बदलापुर समान बेचने चले गए। मुल्जिम पुनः जयपुर आकर ओर वारदात करने की फिराक में थे कि पुलिस ने दोनो आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में सूने मकान में हुई चोरी - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]