...

पारिवारिक विवाद के चलते महिला कांस्टेबल पर उसके ही पति ने किया चाकू से जानलेवा हमला

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE22,2020। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला कांस्टेबल पर उसके ही पति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कोटा शहर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल यास्मीन तीन शादियां कर चुकी है। यास्मीन ने पहले जहांगीर बेग से निकाह किया। कुछ समय बाद विवाद होने के चलते यास्मीन ने जहांगीर को तलाक देकर इरफान के साथ घर बसा लिया। इनमें भी झगड़े बढ़े तो यास्मीन ने इरफान को तलाक देकर रईस से शादी कर ली। रईस ने यास्मीन के लिए पहली पत्नी नगीना और चार बेटियों को छोड़ दिया।तीसरी शादी के कुछ समय बाद ही रईस की आदतों के चलते यास्मीन का उससे भी झगड़ा होने लगा। रईस झगड़े के बावजूद यास्मीन के साथ रहना चाहता था। रईस का आरोप है कि यास्मीन उसे छोड़कर तलाकशुदा पति इरफान के निकट आने लगी और वह इरफान के साथ रहने लगी।
इसी विवाद के बीच रईस सोमवार को पुलिस अधीक्षक कोटा शहर कार्यालय में यास्मीन की शिकायत लेकर पहुंचा। यास्मीन को इसकी सूचना मिली तो वह भी वहां आ गई। परिवाद देने के बाद दोनों एसपी ऑफिस से बाहर आ गए। बाहर दोनों में फिर विवाद हो गया और गुस्साए रईस ने यास्मीन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी रईस को तलाश रही है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

Read More:

पानी का बिल कम करने के लिए मांगी रिश्वत, एसीबी ने धरा

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

परिजनों ने कूलर चलाने के लिए हटाया वेंटिलेटर का प्लग, मरीज की मौत

टीलेश्वर महादेव मंदिर के गेट को गिराने का वीडियो हुआ वायरल

सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या

रेड से ऑरेंज जोन मे आया कोटा, 500 मरीज अस्पताल से हो चुके है डिस्चार्ज

Leave a Comment

Post Comment