...

ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पांच व्यक्ति गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES Januaray 03, 2021।  कैथूनीपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है! सत्यपाल पारीक उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कैथूनीपोल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया! टीम द्वारा जुआ व सट्टे की धरपकड़ हेतु इलाका गश्त करते हुए श्रीपुरा पहुंचे जहां पर मुखबिर की सूचना मिली की कुछ लोग मिस्टी पाड़ा में जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर जाता बाबू का चबूतरा मिस्ट्री पाड़ा पहुंचा जहां पर रोड पर सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग झुंड में जमीन पर बैठकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पांच व्यक्ति अब्दुल कमर, सलमान, मोहम्मद अली, अब्दुल कलीम, समीर को जुआ रकम 11100 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया!