KOTATIMES SEPTEMBER 21, 2020। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने अवैध सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रोडवेज बस डिपो से सट्टे की खाईवाली करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सट्टा की रकम 16 हजार 800 रुपये व उपकरण बरामद किए गए है।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर सट्टे की खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरपीएस शंकरलाल मय जाप्ते के इलाके में थाने से गश्त के लिए निकले। जहां मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस डिपो के सामने से सट्टे की खाई वाली करते हुए चार आरोपी बंटी मेघवाल (28) पुत्र बसंतीलाल निवासी हनुमानगढ़ी बालापुरा, चौथमल (45) पुत्र लड्डू लाल मेघवाल निवासी कुन्हाड़ी थाने के पास, रोहित सुवालका (32) पुत्र रामकल्याण कलाल निवासी बालापुरा व मनोज कुमार (32) पुत्र जगमोहन बेरवा निवासी बालिता रोड बापुनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सट्टे की रकम 16 हजार 800 रुपये व उपकरण जप्त किये गए है।