KOTATIMES OCTOBER 06, 2020। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने जुआ सट्टा कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार शाम को जुआ सट्टा खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टे की 4 लाख 25 हजार रुपए नगद राशि बरामद की।
 
 
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को आरपीएस शंकरलाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता कुन्हाड़ी क्षेत्र में गश्त कर रहा था। जाप्ता गश्त करते हुए शम्भुपुरा पुलिया के पास पहुंचा तो पुलिया के नीचे एक कार खड़ी थी व उसके अन्दर की लाइटें जल रही थी और अन्दर लोग बैठे हुए थे। कार में बैठेै लोग संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार का गेट खोलकर देखा तो चार लोग ताश पत्तों पर जुआ खेलते मिले।

पुलिस ने चारों लोगों की तलाशी ली तो उनके पास जुआ.सट्टे की राशि 4 लाख 25 हजार रुपए मिले। साथ ही ताश के पत्ते 13 सट्टा डायरी, जुआ हिसाब की दो डायरियां बरामद हुई।