KOTATIMES SEPTEMBER 30, 2020। ग्रामीण पुलिस ने नाकाबन्दी तोड कर भागे हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चौधरी ने बताया कि सुबह करीब समय 5:30 बजे सांगोद चैराहा, बपावरकलां पर नाकाबन्दी की जा रही थी, उसी दौरान एक कार में बैठे चार बदमाश नाकाबन्दी को तोडकर भाग गये, उक्त सुचना पर थानाधिकारी ने सांगोद चैराहे पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई तो सुबह करीब 5:30 पर एक लाल कलर की कार सांगोद की तरफ से आयी जिसको रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार को तेज रफ़्तार से चला कर नाकाबन्दी तोड कर मोई कलां की तरफ भागने लगे, जिसकी सुचना मोई कलां चेकिंग इंचार्ज श्री बाबूराम को दी गई, जिस पर बाबूराम द्वारा मय जाप्ता के नाकाबन्दी शुरू की गई।
मोईकलां में पुलिस नाकाबन्दी को देखकर कार में बैठे बदमाश मोई कलां गाव में घुस गये जिनका पीछा बाबूराम हैड कानि0 व निर्मल कानि0 द्वारा किया गया तो उक्त चारों बदमाशों में से दो बदमाश गाडी को लाॅक कर भाग गये, दो बदमाशों को श्री बाबूराम हैड कानि द्वारा मय जाप्ते के डिटेन कर लिया गया, उसी समय उक्त बदमाशों का पीछा करते हुए थानाधिकारी बपावर कलां मौके पर पहुचे, जिनके द्वारा फरार हुये नरेन्द्र सिह उर्फ नन्दू शूटर पुत्र रतन सिह उम्र 42 साल, गोत्तम सिह पुत्र गोविन्द सिह उम्र 34 साल, गुरूप्रीत सिंह पुत्र मेहर सिह उम्र 45 साल व मनमोहन सिह पुत्र श्याम सिह उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया।