KOTATIMES SEPTEMBER 30, 2020। नारेडा गांव में खेत पर युवक की हत्या के मामले पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
एसपी रवि सबरवाल ने बताया कि थाना बारा के ग्राम नारेडा के खेत में दौलतराम पुत्र भेरुलाल माली की अज्ञात जनों ने धारदार हथियार से सोते हुए गर्दन पर वार करके हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में वारदात का खुलासा कर आरोपी प्रेमचंद को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की एचआरसीटी स्कैन की जांच दरें निर्धारित
फरियादी रणजीत पुत्र भेरु लाल माली ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे तीन भाई हैं जिनमें बड़े भाई प्रेमचंद और दोलतराम माली है।
फरियादी रणजीत ने बताया कि 23 सितंबर रात्रि में उसका भाई दौलतराम घर से खाना खाकर खेत पर सोने के लिए गया था और 24 सितंबर सुबह करीब 7:00 बजे उसकी मां चाय लेकर गई थी तो देखा की दौलतराम खाट पर पड़ा हुआ था जिसकी गर्दन में से खून निकल रहा था। दौलतराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए घटना स्थल पर मोबाइल एस एफ एल टीम और साइबर सेल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के परिजन व आसपास के पड़ोस के निवासियों से अनुसंधान किया गया। साक्ष्यों से यह तथ्य सामने आया कि मृतक दौलतराम गांजे का नशा करने का आदी था और उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं था।
मृतक के अपने भाभी से थे अवैध संबंध
मृतका का अपनी भाभी से अनैतिक संबंध होना सामने आया। पति प्रेमचंद माली ने अपनी पत्नी को दौलतराम के साथआपतिजनक अवस्था में देखा लिया था जिसके बाद भाई को काफी समझाया भी था लेकिन दौलतराम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो 23 सितंबर को धारधार कूटिया से मार कर हत्या कर दी थी।
गैंगरेप पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
Read more:
नाकाबन्दी तोड कर फरार हुए चार बदमाश कार सहित गिरफ्तार
शहर के कुछ क्षेत्रों में 1 अक्टूबर को जल आपूर्ति बाधित रहेगी
विवाहिता को भगाने को लेकर दादाबाड़ी में हंगामा