...

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 21, 2020। जवाहर नगर थाना  क्षेत्र के तलवंडी चौकी के पास देर रात को एक अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि बूंदी जिले के लाखेरी गांव निवासी विक्रम (35) पुत्र श्याम जावा बाइक पर सवार होकर जवाहर नगर की ओर जा रहा था। जिसे तलवंडी चौकी के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटे आई।
दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगो की भीड़ जमा हो गई, उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घायल बाइक चालक को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने घायल व्यक्ति की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।