KOTATIMES SEPTEMBER 10, 2020। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में बुधवार रात को कर्ज से परेशान होकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया। युवक की तबियत बिगड़ने पर परिजन एमबीएस अस्पताल में ले गए। जहाँ युवक की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला
मृतक के पास से एक सुसाइड पेज मिला है जिसमे उसने पैसे के लिए धमकाने की बात लिखी है। उस सुसाइड नोट में तीन व्यक्तियों के नाम है, जिन्होंने ब्याज 5 से बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया। इन तीनो ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है मेरे मरने का कारण तीनो है।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि पुरषोत्तम के 2 लडकियां और 1 लड़का है। 2 दिन पहले कुछ युवक घर पर आये और उसे अपने साथ लेकर चले गए, जहाँ उसको पैसे के लिए धमकाया गया। जब वह घर पर लौटा तो मानसिक तनाव में नजर आ रहा था। पूछने पर कुछ नहीं बोला। जिसके बाद रात 1 बजे जहर खा लिया।
परिजनों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
सुमन विहार में मामूली कहासुनी में दो युवकों ने बुर्जुग दम्पति पर किया जानलेवा हमला
अब चार्टर्ड अकाउंटेंट भी बिना गारंटी के 30 लाख रुपए तक का ले सकेंगे लोन
रेस्टोरेंट संचालक को पुलिस के जवानों ने दी खुली धमकी
JEE MAINS 2020 : 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 विधार्थियों में से 4 राजस्थान से - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] कर्ज मांगने वालो से परेशान होकर युवक न… […]