...

किन्नर ने बताया दूसरे किन्नरों से अपनी जान को ख़तरा, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES JULY 29, 2020। एक किन्नर को दूसरे किन्नरों द्वारा परेशान करने और जान को खतरे का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर काजल किन्नर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को ज्ञापन सौंपा है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

कोटा शहर के जवाहर नगर निवासी काजल किन्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि आये दिन दूसरे किन्नर उसे परेशान करते है, मेरे गुरु भाई सोनिया उर्फ फिरोज किन्नर और लक्ष्मी किन्नर मुझे परेशान करते है। वो कहते है जैसे निशा किन्नर का मर्डर हुआ था तुझे भी ऐसे ही मार देंगे। मेरे साथ गाली गलौज करते है मेरे पास सबूत भी है। यह मुझे कोटा से निकालना चाहते है, ना मुझे बस्ती में जाने देते है ना मुझे काम पर जाने देते है। मुझे डर है कि कही मेरे साथ भी कुछ गलत नही हो जाये इसलिए इस मामले का मैने एसपी गौरव यादव को ज्ञापन दिया है।

मंगलवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव आए

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment