...

कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन बाइक्स जप्त

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 13, 2020। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेजी से चल रहा है। इसी अभियान के चलते गुमानपुरा तथा कुन्हाड़ी पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से बाइक बरामद की हैं।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि सेवन वंडर के पास नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक के कागजात मांगे तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने बाइक के इंजन व चेसिस नंबर जांचे तो बाइक चोरी की पाई गई। इस पर पुलिस ने आरोपी विजय गुर्जर और अरुण उर्फ राकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक्स चुराई है।आरोपियों की निशानदेही पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने 11 बाइक जप्त कर ली हैं। गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि विजय और अरुण मजदूरी का कार्य करते हैं तथा स्मैक पीने के शौकीन है। दोनों आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति के हैं जो बाइक से चुराने के बाद उनके नंबर बदल देते थे या नंबर प्लेट्स को गायब कर देते थे।

वन्यजीवों का शिकार करने के तलाश में घूम रहे तीन शिकारी गिरफ्तार

उधर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 6 बाइक जप्त की है। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि केशोरायपाटन तीराहे पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस के द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने गाड़ी के इंजन व चेसिस नंबर चेक किए तो गाड़ी चोरी की पाई गई। इस पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी आत्माराम और जुगराज उर्फ फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 बाइक और चुराई हैं जो कि बेचने के लिए छुपा कर रखी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक्स जप्त कर ली है।

Read more:

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग

कोटा में दिन-प्रतिदन बड रहा साँपो का आतंक

भारतीय मूल के फेसबुक इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, लगाया नफरत फैलाने का आरोप

13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार

0 Comments

-k
डूबती महिला को बचने के लिए कोटा निवासी युवक ने तालाब में लगायी छलांग - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्… […]

-k
कोरोना जागरूकता पर जन-संवाद, आमजन देख सकेंगे सीधा प्रसारण  - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्… […]

Leave a Comment

Post Comment