KOTATIMES November 18, 2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने अवैध संबंधो में रोड़ा बने बेटे की हत्या करने वाले प्रेमी अमृतलाल और उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अज्ञात मृतक की पहचान, दो आरोपी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चैधरी ने बताया कि सूचना मिली कि काली सिंन्ध नदी में ग्राम ढीपरी कालीसिन्ध के पास एक लाश पुरानी कटटे में बन्द नदी में पानी के उपर तैर रही है। सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये लाश की शिनाक्तगी करवाते हुये पता लगने पर की लाश आकाश मीणा निवासी अयानी की होने पर गाॅव अयानी में सूचना देने पर प्रार्थी शोभगमल पुत्र अयाना जिला कोटा ने मृतक की लाश को पहचान कर अपने काका के लडके आकाश की होना बताया तथा सोभागमल ने मौके पर एक लिखति रिपोर्ट पेश की कि मेरे काकाजी का लडका आकाश व अमृतलाल उर्फ पप्पु पुत्र कस्तुरचंद मीणा निवासी अयानी मे रात्रि 7-8 बजे आपस मे लडाई झगडा हो रहा था उस वक्त मै वही मौजूद था तथा हमारे गॉव का जयनारायण पुत्र श्री भैरु लाल जाति मीणा भी वही मौजूद था। इस पर मै तथा जयनारायण ने देखा कि आकाश के घर के चौक में आकाश के साथ मारपीट कर रहे थे तथा अमृत लाल उर्फ पप्पू ने कुल्हाडी के आकाश के सिंर में चोट मारी जिससे आकाश गिर गया तथा सत्येन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी देव खेडली ने आकाश के लकडी की मारी फिर ये दोनो आकाश को खिंचकर अन्दर पोल में ले गये इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नही मैने डर की वजह से किसी को यह बात नही बताई क्यो कि अमृत लाल उर्फ पप्पू ने मुझे जान से मारने की धमकी दे दी थी। पता चला कि काली सिंन्ध में एक लाश पडी हुई है इस मै व मेरे पिता जी ने काली सिंन्ध नदी पर आकर देखा तो आकाश की लाश नदी के पानी में मिली। जिसे बाहर निकालने के बाद मैने पहचान की थी उक्त मृतक की गुमशुदगी रिपोर्ट भी मेरे पिता द्वारा अयाना थाने मेे करवाई थी।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हत्या का कारण-
मृतक आकाश की माॅ भूली बाई के अमृतलाल उर्फ पप्पू के साथ अवैध संबध थै। जिसके कारण अमृतलाल उर्फ पप्पू का मृतक आकाश के घर आना जाना था जो मृतक आकाश को स्वीकार नही था। जिसके कारण मृतक आकाश का माॅ भूली बाई के साथ आये दिन लडाई झगडा व मारपीट होता रहता था तथा मृतक आकाश अमृतलाल उर्फ पप्पू को आये दिन गाली गलोच करता रहता था। जिससे अमृतलाल उर्फ पप्पू बहुत खफा था ओर अमृतलाल उर्फ पप्पू मृतक आकाश को रास्ते से हमेशा-हमेशा के लिऐ हटाना चाहता था। इस कारण ही अमृतलाल उर्फ पप्पू ने सतेन्द्र मीणा के साथ मिलकर मृतक आकाश की हत्या कर दी तथा आकाश की लाशा को कट्टे में डालकर कालीसिन्ध नदी में डाल दिया।