...

चतर सिंह गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिलीप गोचर गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 16, 2020। अनंतपुरा थाने के अजय आहुजा नगर में चतर सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 13 अक्टूबर को थाना आनंतपुर के अजय अहूजा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की का भाई दिलीप गोचर व उसके दोस्त विशाल मीणा ने ताबड़तोड़ चाकूबाजी कर चतर सिंह की हत्या कर दी थी। फरियादी भरत सिंह गुर्जर, हरी शंकर गुर्जर व परिचित प्रेमचंद्र ने लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमें उसने बताया कि मेरे घर पर आकर मेरे भाई चतर सिंह को बाहर बुलाकर चंदा गूजरी व चंदा गूजरी का लड़का दिलीप गोचर, विशाल मीणा तथा अन्य ने ताबड़तोड़ चाकूबाजी की और डंडों व पाइप से उसके साथ मारपीट की। इस मामले का पूरा वीडियो मोहल्ले में रहने वाले रोहित ने बनाया है।

चंबल नदी में आज से बाेटिंग शुरू हुई, मात्र 800 रुपए 1 घंटे का किराया

पुलिस ने मामला दर्ज कर मुलाजिमों को तलाश शुरू की और 14 अक्टूबर को मुलजिम विशाल मीणा, अमन कुमार व राजा वैष्णव को गिरफ्तार किया गया था। जिन को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम की तलाश करते हुए थाना अनंतपुरा की विशेष टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर घटनास्थल का मुख्य अभियुक्त दिलीप गोचर (26) पुत्र तुलसीराम गोचर निवासी घरौंदा योजना अजय अहूजा नगर अनंतपुरा को डिटेन किया गया। मुख्य अभियुक्त दिलीप ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतक चतर सिंह गुर्जर का मेरी बहन सपना के साथ प्रेम प्रसंग था। चतर सिंह को बार-बार समझाने पर भी वह नहीं मान रहा था। लॉकडाउन के दरमियान सपना की शादी कर रहे थे कि चतर सिंह गुर्जर पुलिस व प्रशासन को मेरी बहन सपना को नाबालिग बता कर शादी करने की शिकायत कर दी और शादी रुकवा दी। जिसके कारण हमारी चतर सिंह से रंजिश हो गई थी। कई मर्तबा समझाने के बावजूद भी चतर सिंह नहीं माना। मुझे डर था कि मेरी बहन के बालिग होने के बाद उसको भगा ना ले जाए। इसलिए उसको सबक सिखाने के लिए हाथ पैर तोड़ने का प्लान बनाया और में विशाल व अन्य ने मिलकर चतर सिंह को घर के बाहर बुलाया तो उसने हमें धमकाया की तुम सब को मार दूंगा। इसलिए हमने मारपीट की।

एलन के छात्र शोएब आफताब बने नीट टॉपर, 720 में 720 अंक पाकर रचा इतिहास