KOTATIMES SEPTEMBER 6, 2020। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि शहर में आये दिन वाहन चोरी की वारदातें बढ़ने से वाहन चोरों के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाई गई। पुलिस टीम द्वारा 5 सितंबर को गश्त के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को राजनगर के पास ले जाते हुए पकड़ा। उन तीनों को संदिग्ध मानकर उनसे नाम पूछे तो एक ने अपना नाम राजेंद्र उर्फ राजू व दूसरे ने नवल मेघवाल निवासी राजनगर थाना बोरखेड़ा कोटा शहर बताया उनके साथ एक बालक भी था।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
उनके पास से मिली बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के बारे में पूछ ताछ की तो मोटरसाइकिल को बोरखेड़ा के पास रॉयल मैरिज गार्डन से चोरी करना कबूल किया। पकड़े गए आरोपी गण से मोटरसाइकिल की चोरी करने के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कोटा शहर व आसपास के जिलों में अन्य मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातें कबूली जिस पर इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10,00000 लाख है।
कोटा की बेटी पलक विजय का किया सम्मान
कोरोना से मौत की पुष्टि सेंट्रल कमेटी द्वारा डेट ऑडिट के बाद की जाती है-सीएमएचओ
बरामद की गई 31 मोटरसाइकिल में से 15 मोटरसाइकिल पर विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। तथा शेष 16 वाहनों को 102 सीआरपीसी में जब्त कर जाँच जारी की जा रही है।
Read More:
कोटा ग्रामीण इलाके के नाले में मृत पड़ा मिला गोवंश
सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण उजड रहा है मुकन्दरा: विधायक संदीप शर्मा
कोरोना संक्रमितों एवं मौतों के आकड़े छुपाकर राष्ट्रद्रोह कर रह रहा है प्रशासन - गुंजल
निजी अस्पताल मे कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
मकान में चल रही नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] KOTATIMES SEPTEMBER 7, 2020। उद्योग नगर थाना क्षेत्र की शिवसागर कॉलोनी में एटीएस व एसओजी की टीम ने सोमवार को एक मकान में चल रही नकली गुटखे बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा। मौके पर लाखों रुपए के नकली जर्दे, गुटखे के बोरे मिले है। कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE. एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि जर्दे, गुटखे बनाने की नकली फैक्ट्री की सूचना पर एटीएस व एसओजी की टीम ने थेगड़ा-रायपुुरा रोड स्थित शिवसागर के एक मकान में छापा मारा।जहां पर नामी कम्पनियों के गुटखों की दो मशीनों से पैकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मकान के दो कमरों में गुटखे पैकिंग की मशीनें लगी हुई थी जहां पर पैकिंग किया हुआ नामी कम्पनियों का गुटखा पड़ा हुआ था। बाहर एक कमरे में तैयार नकली माल के बोरे भरे पड़े थे। साथ ही एक कमरे में जर्दा, गुटखा बनाने का कच्चा माल पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोटा की बेटी पलक विजय का किया सम्मान पुलिस उससे फैक्ट्री मालिक के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है। एएसपी ने बताया कि पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है। कब से यह नकली फैक्ट्री चल रही थी और रोजाना कितना नकली माल तैयार किया जा रहा है इसकी जानकारी जुटा रहे है। नकली तैयार माल की कीमत लाखों रुपए में है। मौके पर उद्योग नगर थानाधिकारी परमेन्द्र रावत सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश […]