KOTATIMES SEPTEMBER 22, 2020। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अभेडा महल के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की तलाशी में उसके पास पॉलीथिन की थैली में 500 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ बरामद किया गया।
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए अभेड़ा तिराहा नांता पहुची। जहां एक व्यक्ति अभेड़ा महल की तरफ से हाथ में पॉलिथीन की थैली लेकर आता नजर आया। युवक की हालत संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी की तो युवक के पास मिली थैली में 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने अवैध गांजा रखने के मामले में आरोपी रोहित यादव (20) पुत्र बाबूलाल यादव निवासी दुर्गा नगर कुन्हाड़ी को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक प्रदार्थ की खरीद फरोख्त के मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।