KOTATIMES SEPTEMBER 4, 2020। नयापुरा थाना क्षेत्र के जेके लोन अस्पताल में भर्ती एक महिला ने डिलीवरी के दौरान बालक के जन्म दीया। जन्म के बाद निमोनिया की शिकायत होने से बालक की मृत्यु हो गई। जिसके बाद मृतक बालक के माता-पिता बिना बताए अस्पताल से चले गए।
नयापुरा थाना एएसआई ने बताया कि जेके लोन अस्पताल की डॉक्टर वंदना ने थाने पर सूचना देते हुए बताया कि सोनू नाम की महिला को 1 सितंबर को भर्ती किया गया था। महिला ने नॉर्मल डिलीवरी में बालक को जन्म दिया था जन्म से ही बालक को निमोनिया की शिकायत होने से बालक का उपचार एनआईसीयू में चल रहा था। उपचार के दौरान बालक की मृत्यु हो गई। मृतक बालक के माता-पिता उसे छोड़कर अस्पताल से चले गए। अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना जेके लोन अस्पताल अधीक्षक को दी जिस पर मृतक बालक के पिता से फोन पर संपर्क किया गया और उसे वापस अस्पताल में बुलाया गया।
बालक के शव को सुरक्षित एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित परिजनों द्वारा बालक का पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर दिए प्रार्थना पत्र पर शव परिजनों को सौंप दिया।
तबीयत खराब होने से अधेड़ की मौत
अनंतपुरा थाना क्षेत्र के विनोबा भावे नगर में गुरुवार देर रात्रि एक अधेड़ की अचानक तबियत खराब होने पर उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां अस्पताल डॉक्टरों ने जांच के बाद अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।
थोक सब्जी मंडी में सब्जियों एवं फलों की प्रति किलो की दरें
अनंतपुरा थाना एएसआई नवल कुमार ने बताया कि विनोबा भावे नगर निवासी कि छितर लाल (47) पुत्र मथुरा लाल राठौड़ कि घर पर अचानक तबीयत खराब हो जाने से परिजन उसे लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे थे यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अधेड़ को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी पर मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जा परिजनों द्वारा लिखित में देने पर शव को पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सौंप दिया गया।
कोरोना के कारण शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन टीचर्स और स्टूडेंट्स के मध्य हुआ संवाद - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] बच्चे के शव को लावारिस छोड़ कर अस्पताल… […]