KOTATIMES AUGUST 23, 2020। गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में रविवार सुबह एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते घर पर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
गुमानपुरा थाना एएसआई गोविंद सिंह ने बताया छावनी चमड़ा फैक्ट्री के पास रहने वाले राजू उर्फ़ रनिश (35) पुत्र राजीव ने पारिवारिक कलह के चलते घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह होने पर परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
परिजनों ने घटना की जानकारी थाने पर दी। जिस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसे एमबीएस लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
थाना पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर मृतक युवक के कमरे की तलाशी ली गए जहां पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला परिजन अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं जिसके चलते युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
कोटा के आसमान में नजर आया इंद्रधनुष - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लग… […]